मां-बेटे ने गलती से निगला जहर

By: Mar 24th, 2017 12:07 am

newsचंबा – सामरा के धराठो गांव में गुरुवार सवेरे दवा की जगह गलती से कीटनाशक निगलने से मां-बेटे की जान पर बन आई। मां-बेटे को उपचार के लिए अस्पताल लाया गया है। जहां प्राथमिक उपचार के बाद मां-बेटे को एडमिट कर गहन चिकित्सीय निगरानी में रखा गया है। अस्पताल में उपचाराधीन बेटे की हालत नाजुक बताई जा रही है। पुलिस ने अस्पताल आकर महिला के बयान दर्ज कर रोजनामचे में घटना की इत्तला रपट डाल दी है। जानकारी के अनुसार धराठो गांव की शीला देवी ने अपने पांच वर्षीय बेटे मोहित संग खांसी से पीडि़त होने के चलते अल सवेरे अंधेरे में खांसी की दवा की जगह गलती से कीटनाशक गटक लिया। कीटनाशक का सेवन करने से मां-बेटे की तबीयत बिगड़ गई। शीला व मोहित की हालत बिगड़ती देख परिजनों ने तुरंत दोनों को वाहन में डालकर उपचार के लिए क्षेत्रीय अस्पताल पहुंचाया। अस्पताल में समय पर चिकित्सीय सुविधा मिलने के कारण मां-बेटे की जान बच पाई। बाद में अस्पताल प्रशासन की ओर से सदर पुलिस थाना घटना की सूचना दी गई। पुलिस टीम ने अस्पताल पहुंचकर शीला और पारिवारिक सदस्यों के बयान दर्ज किए। पुलिस की पूछताछ में शीला देवी ने माना है कि खांसी की दवा की जगह गलती से कीटनाशक निगलने से उसकी व बेटे की हालत बिगड़ी है। इस घटना को लेकर फिलहाल कोई मामला दर्ज नहीं हो पाया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App