मामा का पेपर देते धरा भानजा

By: Mar 31st, 2017 12:15 am

सरकाघाट स्कूल में वार्षिक परीक्षा देते पकड़ा शातिर, केस दर्ज

newsसरकाघाट —  सरकारी नौकरी में मामा को प्रोमोशन दिलाने के लिए एक भानजे ने कानून को ताक पर रख दिया। भानजा अपने मामा की जगह खुद वार्षिक परीक्षा का पेपर देते हुए पकड़ा गया। पकड़े जाने के बाद अब आरोपी भानजे के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार यह सारा मामला सरकाघाट के गर्ल्ज स्कूल में पेश आया है। स्कूल में गुरुवार को एसओएस के तहत राजनीतिक विषय की परीक्षा थी। इसी दौरान आरोपी भानजा अमित कुमार परीक्षा देने परीक्षा हाल में बैठ गया। पहले तो परीक्षा भी आराम से चलती रही, लेकिन हाजिरी शीट पर हस्ताक्षर करने की बारी आई तो सारा मामला उलट गया। परीक्षा अधीक्षक को अमित कुमार के हस्ताक्षर सही नहीं लगे। इसके बाद दो तीन बार अन्य पर्यवेक्षकों द्वारा भी पिछले हस्ताक्षरों और उस समय हुए हस्ताक्षरों की जांच की तो उसमें भिन्नता पाई गई। परीक्षा केंद्र अधीक्षक ने अन्य कागज पर उसके हस्ताक्षर करवाए, लेकिन वह भी अलग थे। इसके बाद जब आरोपी अमित कुमार से कड़ी पूछताछ की गई तो उसने सारी बात बता दी। आरोपी अमित कुमार पुत्र कश्मीर सिंह निवासी गांव हुकल डाकघर लौंगनी ने बताया कि वह अपने मामा सीताराम की परीक्षा देने के लिए आया है। अगर मामा इस परीक्षा में पास हो जाएंगे तो उन्हें नौकरी में प्रोमोशन मिल जाएगी। इसके बाद इस मामले की सूचना केंद्र अधीक्षक प्रवक्ता राजू कश्यप ने पुलिस को दी। इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को थाने ले जाकर मामला दर्ज कर लिया। डीएसपी मदन धीमान ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच की जा रही है। बहरहाल परीक्षा अधीधक की चौकसी के चलते शातिर युवक मौके पर ही पकड़ा गया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App