माल रोड पर नो पार्किंग जोन-नो यू-टर्न के लगे सूचना बोर्ड

सोलन – शहर के माल रोड पर वाहनों की पार्किंग न की जाए, इसके लिए प्रशासन ने अब माल रोड पर जगह-जगह नो पार्किंग जोन व नो यू-टर्न के सूचना बोर्ड लगा दिए गए है, जिसके बाद इन स्थानों पर अपने वाहनों को खड़ा करने पर पुलिस द्वारा सख्त कार्रवाई की जाएगी। गौर रहे कि इससे पहले माल रोड पर प्रशासन द्वारा किसी भी तरह के नो पार्किंग जोन के बोर्ड नहीं लगाए गए थे, जिसके चलते आए दिन लोगों द्वारा अपने वाहनों को इन स्थानों पर खड़ा करते हुए देखा जा रहा था। जानकारी के अनुसार शहर के माल रोड को पूरी तरह से नो पार्किंग जोन घोषित करने के लिए प्रशासन ने एक और कदम उठाया है। प्रशासन द्वारा अब माल रोड पर जगह- जगह नो पार्किंग जोन व नो यू-टर्न के साइन बोर्डों को लगा दिया गया है। शहर के माल रोड को नो पार्किंग जोन घोषित किया गया है, लेकिन इसके बाद भी लोगों द्वारा माल रोड पर आने वाहनों को पार्क करने का सिलसिला नहीं रुक पाया रहा है। माल रोड पर इससे पहले प्रशासन द्वारा किसी भी तरह के नो पार्किंग जोन के साइन बोर्ड नहीं लगाए गए थे, जिसके चलते बाहर से आने वाले लोगों को नो पार्किंग जोन के बारे में पता न होने के चलते वाहनों को सड़क के किनारे ही खड़ा किया जाता है, लेकिन इस संदर्भ में प्रशासन ने एक सही कदम उठाया है व माल रोड पर नो पार्किंग जोन के बोर्ड लगाए दिए गए है, ताकि सभी लोगों को इस बारे में पता चल सके व लोगों द्वारा अपने वाहनों को माल रोड पर खड़ा न किया जाए। शहर के माल रोड को पूरी तरह से नो पार्किंग जोन घोषित करने के लिए अब प्रशासन ने माल रोड पर जगह-जगह नो पार्किंग व नो यू-टर्न बोर्ड को लगा दिया गया है, जिसके बाद अब बाहरी क्षेत्रों से आने वाले लोगों को इन साइन बोर्डों के चलते लोगों को नो पार्किंग के बारे में पता चल पाएगा। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनमोहन सिंह ने बताया कि उपायुक्त के निर्देशों के बाद शहर के माल रोड पर नो पार्किंग जोन व नो यू-टर्न के साइन बोर्ड को लगाया गया है, ताकि माल रोड पर लोग अपने वाहनों को पार्क न करें।