मिलकर लड़ेंगे, तभी मिलेगा हक

पांवटा साहिब – अखिल भारतीय क्षत्रिय घृत-बाहती -चाहंग महासभा द्वारा पांवटा साहिब के अजौली पंचायत में आयोजित राज्य स्तरीय बाहती महासम्मेलन को संबोधित करते हुए महसभा के प्रदेश अध्यक्ष श्रीकंठ चौधरी ने कहा कि यदि समाज को अपना हक चाहिए तो उसके लिए एकजुट होना पड़ेगा। समाज में इसके लिए शिक्षा को बढ़ावा देने के साथ-साथ सामाजिक कुरीतियों जैसे शादी विवाह में अधिक खर्चा, युवाओं के नशे की लत और अशिक्षा को पूरी तरह से मिटाना होगा। उन्होंने कहा कि एक समय हिमाचल में बाहती बिरादरी के 15-16 विधायक होते थे, लेकिन आपसी बिखराव के कारण अब दो-तीन विधायक पर सिमट कर रहे गए हैं। पूर्व सीपीएस सुखराम चौधरी ने अपने संबोधन में कहा कि बिरादरी की एकजुटता से सामाजिक बदलाव लाया जा सकता है। सभी को अपनी-अपनी कमियों को दूर कर समाज के हित के लिए कार्य करना होगा। सिरमौर इकाई के अध्यक्ष नंदलाल परवाल ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में बाहती समुदाय की 14 लाख आबादी है, लेकिन उसके बाद भी हमारी बिरादरी बिखरी हुई है।