मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने पूरे किए सारे वादे

सोलन – आगामी विधानसभा चुनाव में एक बार फिर से प्रदेश में वीरभद्र सिंह के नेतृत्व में कांग्रेस की सरकार बनेगी। यह बात रविवार को जिला कांग्रेस अध्यक्ष राहुल सिंह  ठाकुर ने पत्रकार वार्ता में कही। साथ ही उन्होंने प्रदेश के मुख्यमंत्री द्वारा पेश किए गए बजट की सराहना की। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने कांग्रेस के चुनावी घोषणापत्र के मुताबिक प्रदेश के बेरोजगार युवाओं को बेरोजगारी भत्ता देने के वादे को पूरा किया है। ठाकुर ने कहा कि विपक्षी दल बेरोजगारी भत्ते पर आए दिन सवाल खड़ा कर रही है, जो कि सही नहीं है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में कौशल विकास भत्ता व बेरोजगारी भत्ता दोनों अलग-अलग है। राहुल ने कहा कि मुख्यमंत्री ने बेरोजगारी भत्ते की घोषणा करने के साथ ही इसके लिए पहली किस्त के रूप में 150 करोड़ रुपए का भी प्रावधान कर दिया है। इसके अलावा उन्होंने शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, बिजली, पानी सभी क्षेत्रों के लिए बजट में प्रावधान किया है। उन्होंने कहा कि मुख्यंमत्री द्वारा पेश किया गया बजट सभी वर्गों के लिए पेश किया है, जिसके लिए जिला कांग्रेस कमेटी मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त करती है। पत्रकारों को संबोधत करते हुए जिला अध्यक्ष ने कहा कि इस बजट में प्रदेश के  किसानों व बागबानों की उन्नति के लिए संबंधित विभागों को 483- 483 करोड़ का प्रावधान किया है। राहुल ठाकुर ने कहा कि वर्ष 2014 में सोलन में आयोजित भाजपा की रैली के दौरान नरेंद्र मोदी ने प्रदेश के किसानों व बागबानों के हक में कई योजनाएं शुरू करने की बात कही थी, लेकिन लगभग तीन वर्ष बीत जाने के बाद अभी तक मोदी द्वारा प्रदेश के किसानों व बागबानों के लिए किसी प्रकार की भी कोई नीति या योजनाएं नहीं लेकर आ पाए है, लेकिन राज्य सरकार ने किसानों व बागबानों के लिए प्रदेश में कई योजनाएं बनाई है। राहुल सिंह ने पंजाब में मिली सफलता के लिए कैप्टन अमरेंद्र सिंह को बधाई दी और कहा कि मणिपुर व गोवा में भी कांग्रेस सरकार बनेगी। उन्होंने भाजपा पर हमला करते हुए कहा कि यूपी में ही भाजपा की जीत हुई है, भाजपा ने पूरे देश को नहीं जीता है। इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस महासचिव विनोद सुल्तानपुरी, पर्यटन विकास निगम के सदस्य सुरेंद्र सेठी, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड सदस्य अरविंद गुप्ता, रोहित शर्मा, प्रताप ठाकुर, शिवदत्त ठाकुर, अमन सेठी व अन्य

मौजूद रहे।