मैहतपुर में लूटी दुकान

ऊना – मैहतपुर में शुक्रवार रात को चोरों ने एक दुकान में चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। चोर दुकान से 15 हजार  रुपए का सामान ले उड़ा ले गए हैं। पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर आगामी कार्रवाई आरंभ कर दी है। पुलिस ने दुकान के अंदर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाली है, जिसमें तीन आरोपी चोरी की वारदात को अंजाम देते हुए दिखे हैं। पुलिस ने आईपीसी की धारा 457380 के तहत केस दर्ज करके जांच आरंभ कर दी है। पुलिस को दी शिकायत में दुकानदार गगनदीप ने बताया कि उसने रात को अपनी जनरल स्टोर की दुकान को बंद किया था। सुबह जब आकर देखा तो दुकान में सारा सामान बिखरा पड़ा था।