मौसम साफ, पर नहीं हुई लाहुल को उड़ान

केलांग – लाहुल घाटी के लिए नियमित हेलिकाप्टर उड़ानें न होने से घाटी से बाहर निकलने के लिए लोगों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है।  घाटी के 500 से अधिक स्कूली बच्चे, मरीज व कर्मचारी उड़ान के इंतजार में हैं। गुरुवार को भी दोपहर तक मौसम पूरी तरह से साफ रहा, लेकिन हेलिकाप्टर की उड़ानें नहीं होने के कारण अब लाहुल वासियों में सरकार के प्रति रोष पनपता जा रहा है। हेलिकाप्टर की नियमित उड़ानों की मांग को लेकर भारतीय जनता युवा मोर्चा के अध्यक्ष तंजिन कारपा के नेतृत्व में गुरुवार को उपमंडल अधिकारी नागरिक केलांग के माध्यम से प्रदेश सरकार को ज्ञापन भेजा। उधर, भाजयुमो के जिला अध्यक्ष तंजिन कारपा ने कहा कि अगर आने वाले दिनों में नियमित उड़ानें नहीं होती है, तो सरकार के विरुद्ध आंदोलन करने के लिए विवश होंगे।