युवतियों को बांटीं सिलाई मशीनें

बंगाणा —  अटल युवा क्लब ककराणा की ओर से अंबेडकर भवन थानाकलां में एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें कुटलैहड़ विधानसभा क्षेत्र के विधायक वीरेंद्र कंवर ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। इस दौरान उन्होंने पात्र युवतियों को सिलाई मशीनें भेंट की। विधायक वीरेंद्र कंवर ने कहा कि युवा वर्ग सरकारी नौकरियों के पीछे न भागकर स्वरोजगार अपनाकर आत्मनिर्भर बने। केंद्र सरकार की ओर से दी गई राशि का प्रदेश सरकार ने दुरुपयोग किया। प्रदेश सरकार ने केंद्र की राशि को आम जनता पर खर्च करने के बजाय अपने विधायकों, मंत्रियों, कांग्रेस नेता की सुविधाओं के लिए खर्च किया, जबकि केंद्र सरकार की ओर से प्रदेश सरकार को करोड़ों रुपए की राशि समय-समय पर मुहैया करवाई जा रही है। उन्होंने स्किल इंडिया के बारे में भी युवाओं को जानकारी दी। साथ ही केंद्र सरकार द्वारा स्कूलों में पढ़ाई के साथ-साथ व्यवसायिक प्रशिक्षण दिया जा रहा है, ताकि युवा वर्ग आत्मनिर्भर बन सकें। इस दौरान विधायक ने युवक मंडल भवन के निर्माण के लिए दो लाख रुपए देने की घोषणा की। इस दौरान क्लब अध्यक्ष शीशन ठाकुर, पूर्व जिला परिषद सदस्य केपी शर्मा, थानाकलां पंचायत उपप्रधान जसपाल, विपिन कुमार, धर्म सिंह, बलवंत वर्मा, युवा मोर्चा अध्यक्ष राम सिंह, किसान मोर्चा अध्यक्ष राजेंद्र सिंह, मुनीष ठाकुर, नरेश वशिष्ठ, सुरेंद्र हटली, जोगिंद्र राणा, अंकित राणा, राजकुमार, जितेंद्र ठाकुर, वार्ड पंच कुशल कुमार, महेंद्र सिंह, सुरेंद्र सिंह, नंदपाल, सुनील, नरेश कुमार, सोनिया, इंदु बाला, अंजु बाला सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद थे।