योगी आदित्यनाथ ने यूपी के 21वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली, मंच पर मौजूद हैं पीएम मोदी-अमित शाह

By: Mar 19th, 2017 2:57 pm

YOGI-OATH-513x395नई दिल्ली – योगी आदित्यनाथ ने आज उत्तर प्रदेश के 21वें मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ले ली है. इस दौरान मंच पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी औऱ बीजेपी के राष्ट्रीय अध्य़क्ष अमित शाह मौजूद हैं. योगी के अलावा बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्य और बीजेपी नेता दिनेश शर्मा ने डिप्टी सीएम पद की शपथ ली है. यह शपथग्रहण लखनऊ स्थित कांशीराम स्मृति उपवन में हो रहा है.

  • बीएसपी छोड़कर बीजेपी में आए स्वामी प्रसाद मौर्य ने यूपी में मंत्री पद की शपथ ली है. मौर्य ने बसपा सुप्रीमो मायावती पर टिकट बेचने जैसे गंभीर आरोप लगाए थे.
    • ब्रिजेश पाठक ने भी मंत्री पद की शपथ ली है. यह बीएसपी छोड़कर बीजेपी में आए हैं. य़ह लोकसभा और राज्यसभा के सांसद भी रह चुके हैं. यह बीएसपी से दो बार सांसद रह चुके हैं. यह लखनऊ सेंट्रल से विधायक चुने गए हैं.
    • ओम प्रकाश राजभर ने भी मंत्री पद की शपथ ली है. ओम प्रकाश ने गाजीपुर की जहूराबाद सीट से चुनाव जीते हैं. इन्होंने बीएसपी के नेता को हराया है.
    • जयप्रताप सिंह ने भी मंत्री पद की शपथ ली है. जयप्रताप सिद्दार्थनगर की भांसी विधानसभा सीट से विधायक हैं.
    • रमापति शास्त्री ने भी मंत्री पद की शपथ ली है. यह यूपी के पूर्व मंत्री रह चुके हैं. यह गोंडा के मनकापुर से बीेजेपी विधायक हैं.
    • सत्यदेव पचौरी ने भी मंत्री पद की शपथ ली है. सत्यदेव तीसरी बार विधायक बने हैं. वह 1967 में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से छात्र राजनीति में आए थे. यह कानपुर की गोविंदनगर सीट से जीते हैं.
    • एसपी सिंह बघेर ने भी मंत्री पद की शपथ ली है. यह लोकसभा और राज्यसभा के सदस्य रह चुके हैं. यह टूंडला विधानसभा सीट से बीजेपी विधायक हैं. यह समाजवादी पार्टी छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए थे.
    • धर्मपाल सिंह गृह मंत्री राजनाथ सिंह और अमित शाह के करीबी माने जाते हैं. वह पार्टी में पिछड़ी जाति के चेहरे हैं. वह पश्चिमी उत्तर प्रदेश के बड़े नेता हैं.
    • साल 2015 में बीएसपी से बीजेपी में आए दारा सिंह चौहान ने भी मंत्री पद की शपथ ली है. दारा सिंह मऊ की मधुबनी सीट से जीते हैं. दारा सिंह पूर्व सांसद रह चुके हैं.
    • कांग्रेस से बीजेपी में आई रीता बहुगुणा जोशी ने भी मंत्री पद की शपथ ली है. उन्होंने अपर्णा यादव को हराया है. रीता कांग्रेस की दिग्गज नेता रह चुकी हैं. यह कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष भी रह चुकी हैं. इनकी उम्र 67 साल है. यह पूर्व सीएम हेमवती बहुगुणा की बेटी हैं.
    • राजेश अग्रवाल ने भी मंत्री पद की शपथ ली है. राजेश अग्रवाल संघ के काफी करीबी माने जाते हैं. पेशे से कारोबारी हैं राजेश. ये शाह और योगी के बेहद करीबी माने जाते हैं. यह बरेली कैंट से बीजेपी विधायक चुने गए हैं.
    • कानपुर से सात बार विधायक रहे सतीश महाना ने भी मंत्री पद की शपथ ले ली है. सतीश महाना सीएम पद के प्रबल दावेदार माने जा रहे थे.
    • सुरेश खन्ना ने भी मंत्री पद की शपथ ले ली है. सुरेश खन्ना को आरएसएस का काफी करीबी नेता माना जाता है. सुरेश खन्ना का नाम भी सीएम पद की रेस में सामने आया था.


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App