रवीना टंडन ने दिया जवाब

एक्ट्रेस रवीना टंडन ने देश विरोधी नारे लगाने वालों को देश की जनता को एकजुट करनेे के लिए शुक्रिया कहा है। रवीना ने आज ट्वीट कर लिखा ‘भारत तेरे टुकड़े होंगे’ जैसे नारों से हमारा देश और ज्यादा एकजुट होता है। उन्होंने कहा कि आम आदमी को एकजुट करने के लिए मैं संप्रदायवादियों का शुक्रिया अदा करना चाहूंगी। रवीना के इस ट्वीट को बीजेपी नेता गिरिराज सिंह ने रीट्वीट भी किया है। दरअसल पिछले साल 9 फरवरी को जेएनयू में उमर खालिद ने अपने कुछ वामपंथी साथियों के साथ मिलकर ‘भारत तेरे टुकड़े होंगे’ जैसे देश विरोधी नारे लगाए थे। इस साल 21 फरवरी को उमर खालिद को दिल्ली यूनिवर्सिटी के रामजस कालेज के सेमिनार में बुलाया गया था। उमर खालिद को बुलाए जाने के विरोध में छात्र संगठन ऑल इंडिया स्टूडेंट एसोसिएशन  और अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं के बीच हाथापाई हो गई थी।