राजगढ़ में ग्रामीण की हत्या

पबेच-लेउनाना में वारदात, जमा दो के छात्र ने खोया आपा, बंदूक से दागी गोली

राजगढ़ —  जिला सिरमौर के थाना राजगढ़ के तहत  एक ग्रामीण की जमा दो के छात्र ने गोली मारकर हत्या कर दी । यह सनसनीखेज वारदात उपमंडल की ग्राम पंचायत कोटला बांगी के ग्राम  पबेच-लेउनाना  में शनिवार रात को  घटित हुई। मृतक की पहचान 35 वर्षीय  सही राम के रूप में हुई है । पुलिस से मिली जानकारी के  अनुसार शनिवार रात को सही राम का परिवार खाना खा रहा था । इसी बीच इसी गांव का राजेश (19) पुत्र परमा राम, जिसने प्लस टू की परीक्षा दे रखी है, बंदूक लेकर सही राम के घर पहुंच गया। आरोपी ने सही राम को  अपने बेटे को संभाल कर रखने की धमकी दी और  गुस्से में  बंदूक से गोली चला दी , जो कि उसकी टांग में जा लगी।  स्थानीय लोगों ने जख्मी सही राम को तुरंत राजगढ़ अस्पताल पहुंचाया, जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया गया।  बताया जा रहा कि अस्पताल में पहुंचने से पहले ही सही राम की मौत हो चुकी थी। बताया जा रहा है कि सही राम का केवल इतना कसूर था कि उसने  शिकार पर गए आरोपी राजेश से फोन कर यह पूछा था कि क्या उसका बेटा संजय भी उसके साथ है।  पुलिस ने सही राम की पत्नी के बयान पर आईपीसी की धारा 302 व आर्म्स  एक्ट 25, 54, 59  के तहत मामला दर्ज कर लिया है।  पुलिस को इस सनसनीखेज वारदात की सूचना रात 12 बजे अस्पताल से मिली । मामले की गंभीरता को देखते हुए डीएसपी योगेश रोल्टा घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंच गए थे और रात भर  जांच में जुटे रहे । डीएसपी योगेश रोल्टा ने कहा कि पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया गया है । मामले के हर पहलू की जांच की जा रही है। जानकारी के अनुसार देर रात को आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।