राफ्टिंग का जुनून बरकरार

कुल्लू – पर्यटन के विख्यात कुल्लू-मनाली की ठंडी वादियां और कलकल करती ब्यास नदी ने देश-विदेश के सैलानियों को अपनी ओर खींचना शुरू कर दिया है। ऐसे में कुल्लू-मनाली में एडवेंचर स्पोर्ट्स का कारोबार  दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। ठंडी ब्यास नदी में रिवर राफ्टिंग का जनून पर्यटकों में बरकरार है। एडवेंचर स्पोर्ट्स में ब्यास की लहरों पर रिवर राफ्टिंग करते हुए बाहरी राज्यों के सैलानी खूब मौज-मस्ती कर रहे हैं। गौरतलब है कि जिला कुल्लू में पिछले चार दिनों से गर्मी महसूस की जा रही है। धूप के बीच ब्यास नदी में राफ्टिंग कर पर्यटक सुकून प्राप्त कर रहे हैं। जिला के पिरड़ी से भुंतर, नगवाईं, रायसन, बबेली से रामशिला तक रिवर राफ्टिंग का सैकड़ों पर्यटक आनंद ले रहे हैं। जिला में पर्यटन विभाग के पास करीब 204 राफ्टें पंजीकृत हैं। इन राफ्टों में करीब 229 से अधिक युवाओं को रोजगार प्राप्त हो रहा है। पंजीकृत राफ्टों में ब्यास नदी में रोमांच  का सफर करवाया जा रहा है। बाशिंग में रोमांच का सफर पूरा होता है। यहां पर राफ्टिंग के बाद पर्यटक पानी के बीच मस्ती कर आनंद प्राप्त कर रहे हैं। रविवार को इस स्थान पर पर्यटकों का खूब मेला लग रहा। दिल्ली से आए पर्यटक अमित तिवारी,  पंजाब के गुरदेव सिंह, ममता तिवारी ने कहा कि कलकल करती ब्यास नदी में राफ्टिंग करने का सपना संजोए रखा था, जो रविवार को पूरा हुआ।