रावी में कूदने से बचाया नौजवान

By: Mar 24th, 2017 12:07 am

newsचंबा – शहर के बालू पुल से गुरुवार को एक युवक रावी नदी में कूदने के लिए हवा में लटक गया। युवक को पुल से बाहर लटकता देख मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत हरकत में आते हुए रावी नदी के गहरे पानी में समाने से बचा लिया। बाद में युवक को समझा-बुझाकर पारिवारिक सदस्यों के साथ घर वापस भेज दिया गया। रावी में कूदकर जान देने का प्रयास करने वाला युवक पेशे से वाहन चालक बताया जा रहा है। जानकारी के अनुसार बालू पुल के समीप स्थित शिव मंदिर में साहो कस्बे के युवक की अपनी मां व पत्नी के साथ किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। युवक ने गुस्से में आकर बालू पुल की ओर दौड़ लगाते हुए रेलिंग से बाहर निकलकर रावी नदी में छलांग लगाने लग पड़ा। इससे पहले कि युवक रावी नदी में कूदता एक स्थानीय व्यक्ति ने उसका पीछा कर जैकेट से पकड़ लिया। युवक की जान आफत में पड़ता देख मौके पर लोगों का हजूम एकत्रित हो गया। लोगों ने युवक को पुल की रेलिंग के बाहर से सुरक्षित खींचकर सड़क पर पहुंचाया। इसी बीच मौके पर युवक की मां व पत्नी भी पहुंच गए। लोगों ने युवक की मां व पत्नी की मौजूदगी में काउंसिलिंग कर समझा बुझाया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App