रिवर राफ्टिंग संचालन को मांगे आवेदन

By: Mar 10th, 2017 12:05 am

कुल्लू —  कुल्लू जिला में रिवर राफ्टिंग की गतिविधियों के संबंध में अनुमति प्रदान करने के लिए उपकरणों का निरीक्षण, दस्तावेजों की छानबीन,  गाइडों का टेस्ट इत्यादि के लिए आवेदन जिला पर्यटन विकास अधिकारी कुल्लू के कार्यालय में पहली अप्रैल तक जमा करवाना होगा। जिला पर्यटन विकास अधिकारी रतन गौतम ने बताया कि प्रार्थी को आवेदन के साथ वांछित दस्तावेजों, ट्रैवल एजेंसी का पंजीकरण प्रमाण पत्र, निर्धारित प्रार्थना पत्र आपरेटरों, गाइडों का बायोडाटा, राफ्टिंग गाइड का पांच वर्ष का अनुभव प्रमाण पत्र, चिकित्सा फिटनेस प्रमाण पत्र, फर्स्ट ऐड प्रमाण पत्र, आयु संबंधी प्रमाण पत्र, गाइडों का बीमा कवर प्रमाण सहित पंजीकरण शुल्क सौ रुपए संलग्न करना होगा। इसके अलावा आपरेटर की ओर से इंडेमनिटी बांड निर्धारित प्रपत्र पर लॉग बुक व राफ्टिंग संबंधित उपकरणों की सूची, उपकरणों के कार्य से संबंधी बिल, जिस कपंनी से उपकरण खरीदे गए हैं का प्रमाणीकरण से संबंधित पत्र आदि सहित आवेदन करना होगा। जिला पर्यटन विकास अधिकारी ने बताया कि पहली अप्रैल के बाद कोई भी आवेदन पत्र स्वीकर नहीं होगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App