वाशिंग मशीन और साइकिल के भी सरकार ने वसूले पैसे

परागपुर-देहरा गोपीपुर —  अपने आपको गरीबों का मसीहा कहलाने वाली प्रदेश सरकार अब मजदूरों के हकों पर भी डाके डालने से परहेज नहीं कर रही है। यह बात परागपुर में पत्रकारों के साथ बातचीत करते हुए भाजपा पंचायती राज प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक संजीव शर्मा ने कही। उन्होंने कहा कि मनरेगा के मजदूरों को वाशिंग मशीनें और साइकिल बांटने का सिलसिला जहां पूरे प्रदेश में चल रहा है। वहीं हाल ही में जसवां-परागपुर विधानसभा के एक कांग्रेसी नेता द्वारा मनरेगा के मजदूरों को वाशिंग मशीनें और साइकिलें बांटी गईं। हैरानी की बात तो यह है कि उक्त मशीनें और साइकिलें मजदूरों को मुफ्त दी जानी थीं, लेकिन वाशिंग मशीन के 2000 रुपए और साइकिल के लिए 1500 रुपए प्रति मजदूर से लिए गए।  भाजपा पंचायती राज प्रकोष्ठ के संयोजक संजीव शर्मा ने इस बात की कडे़ शब्दों में निंदा की है। उन्होंने कांग्रेस सरकार को आडे़ हाथों लेते हुए कहा कि इस प्रकार के भ्रष्टाचार के कार्यक्रम पहले भी पूरे प्रदेश में अनेक स्थानों पर किए जा चुके हैं। उन्होंने कहा कि केंद्र की योजनाओं का लाभ प्रदेश की गरीब जनता को सीधा मिलना चाहिए, परंतु प्रदेश की भूखी और भ्रष्टाचारी सरकार इसमें भी भ्रष्टाचार कर रही हैं, जो कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। हिमाचल प्रदेश भवन एवं अन्य निर्माण कामगार कल्याण बोर्ड के तहत दिए जाने वाले इस लाभ से प्रदेश की गरीब जनता को क्यों महरूम किया जा रहा है। पंचायती राज प्रकोष्ठ ने इसकी जांच प्रदेश सतर्कता विभाग से करवाने की जोरदार मांग उठाई है।