विवाहिता ने खुद को लगाई आग

घुमारवीं में घटना, आग बुझाते सास-पति भी झुलसे

घुमारवीं— भराड़ी पुलिस थाना के तहत  छयावीं गांव में एक विवाहिता ने खुद पर तेल छिड़ककर आग लगाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया । गंभीर रूप से घायल विवाहिता को परिजन हमीरपुर अस्पताल ले गए हैं, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। बताया जा रहा है कि पति व सास ने भी आग को बुझाने का भरसक प्रयास किया, जिसमें सास काफी हद तक झुलस गई है, जबकि पति के हाथ झुलसे हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जानकारी के मुताबिक पंतेहड़ा पंचायत क्षेत्र के छयावीं गांव की सरिता देवी नामक महिला पिछले सात-आठ माह से घुमारवीं में क्वार्टर में रहती है और उसका पति आईटीबीपी में कार्यरत है। पहली मार्च को सरिता देवी अपने पति के साथ अपने घर छयावीं आई थी। बताया जा रहा है कि सरिता देवी अभी बयान देने के काबिल नहीं है,जिस कारण पुलिस अभी तक बयान नहीं ले सकी है। हालांकि पुलिस ने जांच-पड़ताल शुरू कर दी है कि आखिरकार महिला ने आत्महत्या जैसा कदम उठाने का प्रयास क्यों किया। एसएचओ भराड़ी अश्वनी कुमार ने बताया कि मामले को लेकर जांच चल रही है। उधर, पुलिस अधीक्षक राहुलनाथ ने बताया कि छयावीं की सरिता देवी द्वारा सुसाइड करने का प्रयास किया गया है. जिस पर पुलिस ने आईपीसी की धारा-309 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।