वीरभद्र सरकार ने बहाई विकास की गंगा

पतलीकूहल  – वीरभद्र सरकार ने चार साल में विकास के नए आयाम स्थापित किए हैं।  प्रदेश में गत चार वर्षों के दौरान 1721 किलोमीटर नई सड़कों तथा 180 पुलों का निर्माण कर 276 गांवों को सड़कों से जोड़ा है। यह बात मनाली ब्लॉक कांग्रेस के अध्यक्ष भुवनेश्वर गौढ़ ने कही । उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा 111.19 करोड़ रुपए की डा. वाईएस परमार किसान स्वरोजगार योजना कार्यन्वित की जा रही है, जिसके अंतर्गत किसानों को पोलीहाउस निर्माण के लिए 85 फीसदी उपदान प्रदान किया जा रहा है। प्रदेश में बेरोजगार युवाओं के कौशल विकास के लिए 500 करोड़ रुपए की ‘कौशल विकास भत्ता योजना’ कार्यान्वित की जा रही है। इस योजना के तरह बेरोजगार युवाआें को एक हजार रुपए प्रतिमाह तथा विशेष क्षमता वाले युवाओं को 1500 रुपए प्रतिमाह भत्ता दिया जा रहा है। मनाली ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष ने बताया कि आगामी विधान सभा चुनाव में प्रदेश में वीरभद्र सिंह के नेतृत्व में पुनः कांग्रेस सरकार अपना परचम लहराएगी।