वीवीआईपी ड्यूटी …दूसरी उड़ान रद्द

केलांग – लाहुल से भुंतर आने के लिए लोग पांच किलोमीटर पैदल ही हेलिपैड पर पहुंच गए, लेकिन हेलिकाप्टर आया ही नहीं। बाद में जब घंटों इंतजार किया तो लाहुलवासियों को यह पता चलता है कि हेलिकाप्टर वीवीआईपी ड्यूटी के लिए दिल्ली चला गया है। ऐसे में उनका गुस्सा भी सातवें आसमान पर था। जनजातीय जिला लाहुल के लोगों को इन दिनों हेलिकाप्टर की समस्याओं से जूझना पड़ रहा है। शुक्रवार को लाहुल के लिए एक ही उड़ान हो सकी, जबकि लाहुल के लिए शुक्रवार को दो उड़ानों का शैडयूल जारी हुआ था।  जानकारी के अनुसार शुक्रवार को लाहुल के रावा को दूसरी उड़ान प्रस्तावित थी, लेकिन प्रदेश मुख्यमंत्री हेलिकाप्टर को दिल्ली ले गए। ऐसे में रावा के लिए होने वाली उड़ान तो रद्द हो गई, लेकिन रावा हेलिपैड पर पहुंचे लोगों का गुस्सा भी सातवें आसमान पर पहुंच गया। उधर, उपायुक्त लाहुल एवं स्पीति विवेक भाटिया का कहना है कि वीवीआईपी ड्यूटी होने के चलते लाहुल को होने वाली दूसरी उड़ान को रद्द करना पड़ा।