शहर के 1170 घरों में होगा अंधेरा

सोलन —  बिजली बिल जमा न करवाने वाले उपभोक्ताओं पर अब बिजली बोर्ड शिकंजा कसेगा। बोर्ड के विद्युत मंडल एक में 1170 घरों के बिजली कनेक्शन काटने जा रहा है। गौर रहे कि पिछले कई महीनों से बिल जमा न करने वाले उपभोक्ताओं पर कार्रवाई करने जा रहा है। वहीं बोर्ड ने इन उपभोक्ताओं से करीब 18 लाख की राशि भी वसूली जानी है। जानकारी के अनुसार विद्युत मडंल एक में बिजली बोर्ड बिल जमा न करवाने वाले उपभोक्ताओं के घरों के बिजली कनेक्शन को काटने जा रहा है। हैरानी की बात यह है कि 1170 उपभोक्ता ऐसे है, जिन्होंने अभी तक बिजली बिलों का भुगतान नहीं किया है। सोलन विद्युत उपमंडल एक में इन उपभोक्ताओं से 18,07,878 रुपए की राशि वसूली की जानी है। इस राशि में 800 घरेलू उपभोक्ताओं से  10,82,624 रुपए तथा 370 व्यावसायिक उपभोक्ताओं से  7,25,254 रुपए वसूल किए जाने है। उभोक्ताओं द्वारा बिजली बिलों को जमा न करवाने के चलते इन लोगों पर अपना शिकंजा कसा है। ऐसा पहली बार नहीं है कि बोर्ड ने बिजली कनेक्शन काटने का निर्णय लिया गया हो। इससे पहले भी बोर्ड द्वारा ऐसे उपभोक्ताओं पर कार्रवाई करता आ रहा है। सहायक अभियंता देशराज पठानिया ने बताया कि उपमंडल में बिजली बिल जमा न करवाने वाले उपभोक्ताओं के बिजली कनेक्शन काटने जा रहा है। उन्होंने बताया कि बिल जमा करने की अंतिम तिथि 29 मार्च है तथा इस कार्य के लिए एक काउंटर सेर चिराग (जौणाजी) तथा एक काउंटर ब्रूरी में भी लगाया जाएगा। उन्होंने उपभोक्ताओं से बिजली के बिल समय पर जमा करवाने तथा मोबाइल नंबर भी कार्यालय में दर्ज करवाने की अपील की है।