शांशा प्रोजेक्ट को हरी झंडी

By: Mar 4th, 2017 12:05 am

केलांग – पिछले कई सालों से एनओसी के लिए जूझ रहे लाहुल के शांशा प्रोजेक्ट को सरकार की ओर से एनओसी जारी कर दी गई है। एनओसी मिलने के बाद अब अप्रैल में रोहतांग दर्रा खुलने के बाद जल्द ही प्रोजेक्ट का निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा। प्रोजेक्ट बनाने को शांशा गांव के लोगों ने भी अपने शेयर दिए हैं। प्रोजेक्ट प्रबंधन ने करीब दो करोड़ रुपए की एफडी बैंक में बनाकर रखी हुई है, जबकि दूसरी ओर सरकार ने प्रोजेक्ट बनाने के लिए लोन भी स्वीकृत कर दिया है। चार मेगावाट की इस जल विद्युत परियोजना के बनने से जहां सर्दियों के मौसम में लाहुल में पेश आने वाली बिजली की दिक्कतों से छुटकारा मिलेगा, वहीं दूसरी ओर लाहुल में बनने वाले इस प्रोजेक्ट के लिए जिन लोगों ने शेयर देकर रखे हुए हैं, उनके भी अब अच्छे दिन आने वाले हैं। यहां सरकार ने निजी प्रोजेक्टों को एनओसी देने के साथ सबसिडी पर प्रोजेक्ट बनाने के लिए हरी झंडी दे दी है। इसी के तहत शांशा प्रोजेक्ट को मंजूरी मिली है। प्रोजेक्ट प्रबंधन ने अपनी सारी कागजी कार्रवाई को पूरा कर जल्द प्रोजेक्ट बनाने का निर्णय ले लिया है।  शांशा प्रोजेक्ट के एमडी बलदेव घरसिंघी ने खबर की पुष्टि करते हुए बताया कि प्रोजेक्ट को सरकार की ओर से एनओसी जारी कर दी गई है। रोहतांग दर्रा बहाल होने के उपरांत प्रोजेक्ट का निर्माण कार्य जल्द शुरू कर दिया जाएगा। शांशा प्रोजेक्ट चेयरमैन अमर चंद  ने बताया कि कागजी कार्रवाई अब पूरी हो चुकी है। जल्द प्रोजेक्ट का निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App