शिक्षा के नए आयाम छू रहा दया देव पब्लिक स्कूल रजियाणा

53मील (कांगड़ा) —  53 मील स्थित दया देव पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल रजियाणा शिक्षा के क्षेत्र में नए आयाम स्थापित कर रहा है। स्कूल में पढ़ाई के लिए तो बेहतर वातावरण है ही साथ ही दिलचस्प बात यह है कि यहां गरीब बच्चों को फ्री में शिक्षा देने का प्रावधान है। ऐसे बच्चे जो पढ़ने में अच्छे हैं और माता-पिता उनकी पढ़ाई का खर्च उठाने में असमर्थ हैं, उनके लिए यह सुविधा स्कूल प्रबंधन की ओर से दी गई है। मौजूदा समय में यहां लगभग 20 बच्चों को निःशुल्क शिक्षा दी जा रही है। स्कूल में एडमिशन लेने वाले पहले बच्चे की तो पूरी फीस स्कूल प्रबंधन लेता है लेकिन जब उसका दूसरा भाई या बहन स्कूल में दाखिल हो तो उसकी फीस आधी ली जाती है और तीसरे की स्थिति में उसे फ्री में शिक्षा दी जा रही है। ग्रामीण क्षेत्र में स्थापित इस स्कूल में विद्यार्थियों को जहां शांत माहौल मिलता है वहीं चारों और खेतों की हरियाली उन्हें तरोताजा रखती है। मौजूदा समय की बात करें तो यहां नर्सरी से लेकर जमा दो तक लगभग 600 छात्र-छात्राएं शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं। स्कूल के प्रिंसीपल राहुल कुमार की मानें तो यहां पूरी तरह से आरटीई नियमों की पालना की जाती है। स्कूल में 32 लोगों का स्टाफ है। सभी शिक्षक वेल क्वालिफाइड हैं। स्कूल के आगे और पीछे दोनों और बड़े खेल के मैदान हैं।  जहां समय-समय पर विभिन्न खेल गतिविधियां करवाई जाती हैं। स्टूडेंट्स से लेकर स्टाफ तक सभी के लिए शौचालय की बेहतर व्यवस्था है। स्कूल में चार नए शौचालय भी बनाए जा रहे हैं। इसके अलावा स्कूल में कुछ अतिरिक्त कमरों का काम भी अंतिम चरण में है। बकौल प्रिंसीपल हमारा उद्देश्य है कि ग्रामीण परिवेश में भी बच्चों को बेहतर और गुणात्मक शिक्षा दी जाए ताकि वे शहरों की ओर पलायन न करें।