सड़क की बदहाली पर भाजपा नेताओं ने एसडीओ को सौंपा ज्ञापन

जवाली —  कैहरियां चौक से लेकर बस अड्डा तक मार्ग की हालत खराब है।  सड़क की खस्ताहालत को लेकर प्रदेश भाजपा सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के सदस्य पं. विपिन शर्मा, नगर पंचायत के पार्षद रवि कुमार, भाजपा सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष पंकज डोगरा, भाजयुमो ब्लॉक उपाध्यक्ष राजिंद्र कौंडल, युवा भाजपा नेता दिनेश निखिल के नेतृत्व में लोक निर्माण विभाग जवाली के कार्यालय में पहुंचकर एसडीओ जवाली को ज्ञापन सौंपा। उन्होंने कहा कि कैहरियां चौक से लेकर बस अड्डा जवाली के मार्ग की हालत बदतर हो चुकी है, जिसमें जगह-जगह गड्ढों की भरमार है तथा इस पर वाहन लेकर गुजरना तो दूर पैदल तक चलना मौत को दावत देने के बराबर है। ज्ञापन देने पहुंचे भाजपा नेताओं ने प्रदेश के अग्रणी मीडिया ग्रुप ‘दिव्य हिमाचल’ का हवाला देते हुए कहा कि ‘दिव्य हिमाचल’ ने पांच मार्च को ही इस समस्या को प्रमुखता से प्रकाशित किया था और एसडीओ ने हवाला दिया था कि इस मार्ग को जल्द ही दुरुस्त किया जाएगा, परंतु अब तो विभागीय अधिकारियों के आश्वासनों से भी तंग आ गए हैं। उन्होंने कहा कि ‘दिव्य हिमाचल’ लोगों की समस्या को समझते हुए कई बार इस समस्या को पहले भी प्रकाशित कर चुका है, लेकिन विभाग ने कोई कार्रवाई नहीं की। उन्होंने कहा कि अब तो इस मार्ग से राहगीरों को भी संभल कर गुजरना पड़ता है। उन्होंने कहा कि विभाग ने आजतक कैहरियां चौक से लेकर बस अड्डा तक जाने वाले मार्ग की सुध ही नहीं ली है तथा उक्त मार्ग तो खड्डनुमा हो गया है। ऐस प्रतीत होता है कि विभाग के नक्शा में इस मार्ग का नामोनिशान तक ही नहीं है। उन्होंने लोक निर्माण विभाग को चेताया है कि इस मार्ग की खस्ताहालत को अतिशीघ्र दुरुस्त किया जाए। इस बारे लोक निर्माण विभाग जवाली के एसडीओ रविंद्र कंदोरिया ने कहा कि इस मार्ग पर गर्मी का मौसम शुरू होते ही कोलतार डालकर इसको दुरुस्त करवा दिया जाएगा।