सड़क हादसे में घायल युवक ने तोड़ा दम

 भराड़ी- शुक्रवार शाम को शिमला हमीरपुर नेशनल हाई-वे-103 पर कलरी के समीप हुए सड़क हादसे में घायल कसेह गांव के दिनेश कुमार (22) की पीजीआई ले जाते समय देर रात मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है, जिसका शनिवार को पैतृक श्मशानघाट में अंतिम संस्कार कर दिया गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। जानकारी के मुताबिक राजकीय स्वामी विवेकानंद कालेज कलरी (घुमारवीं) के समीप शुक्रवार शाम को समीप एक बाइक स्कीड होकर एक ट्रक से टकरा गई थी। इस हादसे में बरठीं के बलविंद्र व कसेह गांव के दिनेश घायल हो गए थे। स्थानीय लोगों ने दोनों युवकों को घुमारवीं अस्पताल पहुंचाया, लेकिन रात को दिनेश कुमार की गंभीर हालत को देखते हुए उसे पीजीआई  चंडीगढ़  रैफर कर दिया था, लेकिन पीजीआई ले जाते समय दिनेश कुमार की स्वारघाट के समीप मौत हो गई। दिनेश कुमार एक फायनांस कंपनी में काम करता था तथा उनके पिता वन विभाग में कार्यरत हैं।  उधर, डीएसपी घुमारवीं राजेश कुमार ने मामले की पुष्टि की है।