सभी अस्पतालों में होगा डायलिसिस

By: Mar 24th, 2017 12:01 am

नाहन में बोले स्वास्थ्य मंत्री, गांवों में सुधरेंगी स्वास्थ्य सेवाएं

नाहन —  प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ किया जा रहा है। शीघ्र ही प्रदेश के जिला रीजनल व जोनल अस्पतालों में डायलिसिस सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी। साथ ही सरकार ग्रामीण क्षेत्रों को टेली मेडिसिन सुविधा से जोड़ेगी। यह बात राज्य सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री  ठाकुर कौल सिंह ने गुरुवार को नाहन में पत्रकार वार्ता के दौरान कही। उन्होंने कहा कि आईजीएमसी व टांडा मेडिकल कालेज के बाद डा. वाईएस परमार मेडिकल कालेज नाहन प्रदेश में चंद महीनों में ही तैयार किया गया, जिसमें अब एमबीबीएस के द्वितीय वर्ष की कक्षाएं बैठेंगी। उन्होंने कहा कि चंबा, मंडी व हमीरपुर के मेडिकल कालेज भी शीघ्र आरंभ किए जा रहे हैं। इसके अलावा मंडी में मेडिकल साइंस यूनिवर्सिटी भी खोली जा रही है। साथ ही एम्स भी राज्य में खोला जा रहा है। उन्होंने प्रदेश में बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं के लिए केंद्र सरकार व केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री का आभार जताया। कौल सिंह ठाकुर ने कहा कि मंडी व शिमला में दो कैंसर हास्पिटल के अलावा शिमला, मंडी, बिलासपुर, नूरपुर व सुंदरनगर में मदर एंड चाइल्ड अस्पताल खोले जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश में बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं के चलते देश में हिमाचल प्रथम स्थान पर रहा है। उन्होंने कहा कि राज्य में चिकित्सकों की संख्या 1597 से बढ़ाकर 2195 कर दी गई है। इसके अलावा प्रत्येक मंगलवार को निदेशालय में चिकित्सकों के इंटरव्यू निर्धारित हैं। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि शीघ्र ही नाहन मेडिकल  कालेज में मरीजों के लिए टोकन सिस्टम शुरू किया जाएगा। स्वास्थ्य मंत्री ने जिला प्रशासन को निर्देश जारी किए कि डा. वाईएस परमार मेडिकल कालेज नाहन की जमीन पर किए जा रहे अवैध कब्जे को तुरंत हटाया जाए। उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया कि चिकित्सक ओपीडी में मरीजों को लिखी जा रही पर्ची की कार्बन कॉपी रखेंगे, ताकि प्रेसक्रिप्शन ऑडिट हो सके।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App