सात बार फिल्म फेयर पुरस्कार

बालीवुड में रानी मुखर्जी का नाम एक ऐसी अभिनेत्री के तौर पर शुमार किया जाता है, जिन्होंने रूमानी और संजीदा अभिनय से दर्शकों को दीवाना बनाया है। 21 मार्च, 1978 को जन्मी रानी मुखर्जी ने बालीवुड में करियर की शुरुआत वर्ष 1997 में प्रदर्शित फिल्म ‘राजा की आएगी बारात’ से की। 1998 में रानी मुखर्जी को आमिर खान के साथ ‘गुलाम’ और शाहरुख खान के साथ ‘कुछ कुछ होता है’ में काम करने का अवसर मिला। दोनों ही फिल्में सुपरहिट साबित हुईं। 2003 में प्रदर्शित ‘चलते चलते’ व 2005 में आई ‘ब्लैक’ रानी के करियर की महत्त्वपूर्ण फिल्मों में शुमार हैं। रानी को विभिन्न श्रेणियों में सात बार फिल्म फेयर पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। रानी बालीवुड की उन अभिनेत्रियों में शामिल हैं, जिन्होंने खान त्रिमूर्ति के साथ काम किया है। 2011 में ‘नो वन किल्ड जेसिका’ के जरिए रानी ने एक बार फिर दर्शकों का दिल जीत लिया। उन्होंने 2014 में फिल्मकार आदित्य चोपड़ा से शादी कर ली। इसी वर्ष रानी ने फिल्म ‘मर्दानी’ से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। आज भी रानी सिने जगत में सक्रिय हैं।