सिविल अस्पताल में सुविधाएं दे सरकार

By: Mar 13th, 2017 12:05 am

पांवटा साहिब – सिरमौर नागरिक कल्याण समिति ने प्रदेश सरकार से यहां के सिविल अस्पताल में सुविधाएं मुहैया करवाने की मांग की है। रविवार को समिति की बैठक यहां स्थानीय विश्राम गृह में अध्यक्ष आरएम रमौल की अध्यक्षता में संपन्न हुई। इस बैठक में पांवटा के सिविल अस्पताल में सुविधाएं नहीं होने पर चिंता प्रकट की गई। बैठक में समिति के पदाधिकारियों ने बताया कि सिविल अस्पताल में सुंदर भवन तो बना है लेकिन यहां पर सुविधाएं नहीं हैं। अस्पताल में आज तक लिफ्ट नहीं लगी है और यहां पर आपरेशन थियेटर भी नहीं है। जनरेटर की सुविधा भी इस अस्पताल में नहीं है, जिस कारण यहां पर आने वाले ज्यादातर मरीजों को उत्तराखंड व निजी अस्पताल में रैफर कर दिया जाता है। जहां पर मरीजों को निजी अस्पताल में महंगे इलाज पर लूटा जाता है। यहां पर सड़कों की हालत चिंताजनक है। पांवटा व आसपास की सड़कों की हालत ऐसी है कि यहां पर सड़कों पर कई फीट गहरे गड्ढे बने हैं। बैठक में इस बात पर चिंता व्यक्त की गई कि सिरमौर जिले में कई स्कूल बंद हो गए हैं, जिस कारण छोटे बच्चों को भारी परेशानी हो रही है। इसके अलावा सिरमौर जिले में प्रदेश सरकार ने कई घोषणाएं की हैं लेकिन उसको अमलीजामा नहीं पहनाया गया। यहां पर केवल पत्थर लगाने का काम हो रहा है। विकास के नाम पर लोगों को छला जा रहा है। इस बैठक में आरएम रमौल, एनएन खत्री, सीएम मधुर, समीर शर्मा, एमएस कैंथ आदि पदाधिकारी मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App