सीमा कालेज के स्वयंसेवकों ने प्रतियोगिता में झटका तीसरा स्थान

By: Mar 31st, 2017 12:05 am

शिमला  – हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय शिमला की ओर से अर्की कालेज की एनएसएस इकाई को राष्ट्रीय युवा नेतृत्व कार्यक्रम के तहत पूरे प्रदेश में द्वितीय पुरस्कार दिया गया। पहला स्थान राजकीय महाविद्यालय कुल्लू और तीसरा स्थान सीमा कालेज को मिला। ये पुरस्कार भारत सरकार की योजना के तहत प्रदान किए गए। अर्की कालेज को 35 हजार रुपए का नकद पुरस्कार, एक ट्रॉफी व प्रशस्ति पत्र हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. एडीएन बाजपेयी ने प्रदान किया। यह पुरस्कार अर्की कालेज के राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डा. सुनील चौहान व स्वयंसेवक दीक्षा ठाकुर, कुमारी कृष्णा, सुनील कुमार, ललित, और जयकिशन कालिया ने प्राप्त किया। अर्की कालेज की एनएसएस इकाई के सराहनीय कार्यों के लिए यह सम्मान दिया गया। कालेज ने न केवल अर्की क्षेत्र में महत्त्वपूर्ण कार्य किए बल्कि राष्ट्रीय स्तर पर भी प्रदेश का प्रतिनिधित्व किया। डा. सुनील चौहान ने भारत सरकार के युवा सेवाएं एवं खेल मंत्रालय द्वारा आयोजित चार राष्ट्रीय कार्यक्रमों में हिमाचल प्रदेश का नेतृत्व किया। कालेज के प्राचार्य डा. सतीश वर्मा ने यह सम्मान हासिल करने के लिए डा. सुनील चौहान सभी प्राध्यापकों व कालेज के सभी छात्र-छात्राआें को बधाई दी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App