सी एंड वी नहीं,अनुबंध टीजीटी संभाले कार्यभार

By: Mar 8th, 2017 12:01 am

पांवटा साहिब — नियमित प्रशिक्षित स्नातक अध्यापक की गैरमौजूदगी में स्कूल का कार्यभार सी एंड वी अध्यापकों के बजाय अनुबंध प्रशिक्षित स्नातक अध्यापकों के पास रहना चाहिए। यह बात हिमाचल प्रदेश विज्ञान अध्यापक संघ ने कही है। विज्ञान अध्यापक संघ ने हिमाचल राजकीय अध्यापक संघ की उस मांग का पुरजोर विरोध किया है, जिसमें संघ के प्रधान ने निदेशक एलिमेंटरी को दिए गए ज्ञापन में नियमित प्रशिक्षित स्नातक अध्यापक की अनुपस्थिति में स्कूल का कार्यभार सी एंड वी अध्यापकों को देने की मांग की गई है। विज्ञानाध्यापक संघ का कहना है कि नियमित प्रशिक्षित स्नातक अध्यापक की गैरमौजूदगी में स्कूल का कार्यभार अनुबंध प्रशिक्षित स्नातक अध्यापकों के पास ही रहना चाहिए। हिमाचल प्रदेश विज्ञान अध्यापक संघ के प्रदेश प्रधान अजय शर्मा, महासचिव अमृत महाजन, कार्यकारी अध्यक्ष मनोज पाल सिंह परिहार, वरिष्ठ उपप्रधान सुरेंद्र कश्यप, कोषाध्यक्ष राजकुमार पराशर, सचिव लच्छी राम ठाकुर, महिला प्रकोष्ठ प्रधान अनुप्रिया, महासचिव शालू परमार आदि प्रदेश पदाधिकारियों ने कहा है कि वे हिमाचल राजकीय अध्यापक संघ द्वारा दिए गए ज्ञापन में की गई मांग का पुरजोर विरोध करते हैं। प्रदेश प्रधान अजय शर्मा ने बताया कि इस संदर्भ में यह पहले से ही स्पष्ट रूप से अधिसूचित किया जा चुका है कि विशेष परिस्थितियों में अनुबंध प्रशिक्षित स्नातक अध्यापक भी मुख्याध्यापक या नियमित प्रशिक्षित स्नातक अध्यापक की अनुपस्थिति में विद्यालय का कार्यभार संभाल सकता है। संघ ने राजकीय अध्यापक संघ को सचेत किया है कि किसी वर्ग विशेष के खिलाफ एकपक्षीय कार्रवाई अमल में लाने से पहले संबंधित संगठनों को विश्वास में लिया जाए। संघ ने शिक्षा निदेशक से प्रशिक्षित स्नातक अध्यापक वर्ग के हितों का संरक्षण करने का भी आग्रह किया है, अन्यथा  वे आंदोलन करेंगे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App