सुजानपुर होली मेले की अंतिम सांस्कृतिक संध्या में चले पत्थर

By: Mar 15th, 2017 5:35 pm

LOGO1सुजानपुर – राष्ट्रीय स्तरीय होली मेले की अंतिम सांस्कृतिक संध्या के अंतिम पड़ाव में शरारती तत्त्वों ने वीआईपी गैलरी व मीडिया कर्मियों के बाक्स पर पत्थरबाजी शुरू कर दी। यह तो गनीमत रही कि पत्थर थोड़ी दूर गिरे, अगर पत्थर सही निशाने पर लगते, तो किसी न किसी को जरूर लगती। पत्थरबाजी की सूचना स्वयं मीडिया कर्मियों ने पुलिस प्रशासन को दी। बहरहाल मौके पर ही स्वयं एसपी, एडीशनल एसपी व डीएसपी सहित दर्जनों पुलिस कर्मियों ने मोर्चा संभाला व जिस तरफ से यह पत्थरबाजी हुई वहां पर कार्रवाई की। पुलिस की इस कार्रवाई में दर्जनों शरारती तत्त्वों को दर्शक दीर्घा से बाहर निकाला गया। जानकारी के अनुसार अंतिम सांस्कृतिक संध्या में जब पंजाबी गायक शैरी मान गाना गा रहे थे, तो उसी दौरान रात करीब पौने 12 बजे दर्शक दीर्घा वीआईपी एवं पै्रस गैलरी के पास उड़ता हुआ एक पत्थर आया। वहां पर मीडिया कर्मी कैमरा लगाकर वीडियो शूट कर रहा था। बहरहाल जैसे ही पत्थर आने की सूचना एसपी हमीरपुर को मिली, तो वह एकदम हरकत में आए व स्वयं उस छोर पर पहुंचे व जहां से यह पत्थर आया था। उस साइड को खाली करवाया। बहरहाल इस पत्थरबाजी की घटना से कोई हताहत नहीं हुआ है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App