सुल्याली के शराब ठेके नीलाम

नूरपुर —  सहायक आबकारी एवं कराधान आयुक्त राजस्व जिला नूरपुर के कार्यालय के तहत पड़ते सर्किल नूरपुर व सर्किल डमटाल के दो-दो यूनिटों के शराब के ठेकों की बुधवार को नीलामी प्रक्रिया एडीएम कांगड़ा बलवीर ठाकुर की अध्यक्षता में हुई। इस मौके पर आबकारी एंव कराधान उपआयुक्त ऊना आरडी जनारथा, सहायक आबकारी एवं कराधान आयुक्त राजस्व जिला नूरपुर विवेक महाजन भी मौजूद थे। इसमें सर्किल जवाली के सभी ठेकों की  पहले दौर में व सर्किल नूरपुर के एक यूनिट गंगथ तथा सर्किल डमटाल के एक यूनिट इंदौरा की दूसरे दौर में नीलामी हो चुकी है। अब  सर्किल नूरपुर व डमटाल के शेष बचे दो-दो यूनिटों  नीलामी आज की गई, जिसमें सर्किल नूरपुर के सुल्याली यूनिट ही नीलाम हुआ। इस यूनिट की रिजर्व कॉस्ट आठ करोड़ 12 लाख 86 हजार 240 रुपए रखी थी और यह यूनिट आठ करोड़ 12 लाख 87 हजार 240 रुपए में नीलाम हुआ। इस बारे सहायक आबकारी एवं कराधान आयुक्त राजस्व जिला नूरपुर विवेक महाजन ने बताया कि आज चार यूनिटों में केवल सुल्याली यूनिट ही नीलाम हुआ जो कि आठ करोड़ 12 लाख 87 हजार 240 रुपए में नीलाम हुआ। उन्होंने बताया कि शेष बचे तीन यूनिटों की नीलामी 30 मार्च को सायं अढ़ाई बजे की जाएगी जबकि सुबह करीब 11 बजे टोल टैक्स बैरियरों की नीलामी होगी