सोशल मीडिया पर छाईं ‘बिंदू-नीलू, साहेबा री बीबी’

By: Mar 8th, 2017 12:01 am

यू-ट्यूब पर हिमाचली लोक गीतों को देख रहे देश-विदेश के लाखों लोग

धर्मशाला — हिमाचली कलाकारों ने एक बार फिर अपनी प्रतिभा के बलबूते सोशल मीडिया पर खूब वाहवाही लूटी है। हिमाचली लोक गायकों के वीडियो व गीतों को यू-ट्यूब और फेसबुक में लाखों वियूज और लाइक मिल रहे हैं। हिमाचली लोक गायक करनैल राणा के यू-ट्यूब पर बिंदू-नीलू गीत को नौ लाख 59 हजार व नाटी किंग कुलदीप शर्मा के साहेबा री बीबीए को साढ़े 13 लाख वियूज मिले हैं हिमाचल की संस्कृति को विश्व भर के लोगों को देखने और सुनने-जानने का मौका मिल रहा है। वहीं एक बार फिर से लुप्त होती हिमाचली इंडस्ट्री में बहार लौटती हुई नज़र आ रही है। हिमाचली लोक गीत-संगीत की इंडस्ट्री ने सीडी के जमाने में खूब धूम मचाई थी, लेकिन इसके बाद हिमाचली कलाकार और उनके लोक गीत पड़ोसी राज्य पंजाब के मुकाबले काफी अधिक पिछड़ गए थे, लेकिन अब सोशल मीडिया में एक बार फिर से हिमाचली कलाकारों ने धमाल मचा दिया है। सोशल मीडिया में हिमाचली गीतों को लाखों वियूज और लाइक मिल रहे हैं। प्रदेश की नहीं, देश-विदेश के लाखों दर्शक हिमाचली लोक गीतों को देख और सुनकर अपनी प्रतिक्रियाएं भी व्यक्त कर रहे हैं। हिमाचली लोक गायक करनैल राणा के यू-ट्यूब पर बिंदू-नीलू गीत को नौ लाख 59 हजार वियूज मिल चुके हैं। इसके अलावा नाटी किंग कुलदीप शर्मा के साहेबा री बीबीए को साढ़े 13 लाख, रोहडू जाणा मेरी आमिए गाने को 10 लाख वियूज, पता पानो रा को 11 लाख, किंग ऑफ नाटी ठाकुर दास राठी के शालू रे क्वार्टरे दो लाख के करीब वियूज मिले हैं। इसके साथ ही लमन बैंड के शिव कैलाशों के वासी गाने को सात लाख से अधिक बार देखा और सुना गया है। इसके साथ ही लमन बैंड के ही काली गगरी गाने को छह लाख, सुनील राणा के गाए हुए गीतों में दो लाख, करनैल राणा के धूडू गाने को चार लाख 21 हजार, हिमाचल के प्रसिद्ध लोक गीत धोवण पानिए जो चली को साढ़े पांच लाख से अधिक लोगों ने देखा है। अब हिमाचली कलाकारों के गीतों और वीडियो ने सोशल मीडिया पर धमाल मचा दिया है। उधर ‘दिव्य हिमाचल’ के हिमाचल एक्सीलेंस अवार्ड के विजेता लोक गायक सुनील राणा ने बताया कि विश्व भर के लोगों द्वारा उनके गीतों को सोशल मीडिया में देखा जा रहा है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App