स्वारघाट केंद्र स्कूल में नर्सरी

By: Mar 31st, 2017 12:05 am

स्वारघाट  —  सरकारी स्कूलों में जहां  हर साल लगातार छात्र नामांकन संख्या घट रही है, वहीं राजकीय केंद्र पाठशाला स्वारघाट सभी स्कूलों के लिए प्रेरणा स्रोत बन रही है। एसएमसी और अध्यापकों के संयुक्त प्रयासों से हर वर्ष इस पाठशाला में छात्र संख्या बढ़ रही है। इसी कड़ी में राजकीय प्राथमिक केंद्र पाठशाला स्वारघाट में नए सत्र से नर्सरी की कक्षाएं शुरू करने की पहल की है। यह पहला मौका है जब स्कूल में छोटे बच्चे नर्सरी कक्षा में बैठ पढ़ाई कर सकेंगे। स्कूल प्रबंधन समिति ने पाठशाला में छात्र नामांकन संख्या में बढ़ोतरी के नर्सरी की कक्षाएं शुरू करने की पहल की है। स्कूल प्रबंधन समिति की बैठक में समिति पदाधिकारियों सदस्यों व अभिभावकों ने सुझाव दिया कि पाठशाला में छात्र नामांकन संख्या बढ़ाने के लिए अगले सत्र से नर्सरी की कक्षाएं बैठाई जाए। इस निर्णय पर सभी ने अपनी सहमति जताई और प्रस्ताव भी पारित किया गया। पाठशाला में नर्सरी की कक्षाएं बैठने से छात्र नामांकन में भी वृद्धि होगी। समिति ने यह निर्णय लिया कि नर्सरी कक्षा के बच्चों को पढ़ाने के लिए अध्यापक व अध्यापिका रखने के लिए अगली बैठक में निर्णय लिया जाएगा। साथ ही निर्णय लिया गया कि नजदीकी गांवों में जो लड़का-लड़की  साढ़े तीन वर्ष से अधिक की आयु के हैं, उन्हें इस कक्षा में प्रवेश दिया जाएगा और बच्चों को हिंदी एवं अंग्रेजी माध्यम से पढ़ाई करवाई जाएगी। बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि समस्त सदस्य गांव-गांव में जाकर प्रचार करेंगे, ताकि अधिक से अधिक बच्चे कक्षा में प्रवेश ले सकें। बैठक में स्कूल प्रबंधन समिति की अध्यक्ष  राजकुमारी, तारो देवी, रेशमा देवी, निशा देवी, नीता देवी, सोमा देवी, रचना, इंद्र देव, रेखा, रीना देवी, सुनीता देवी, मनोज कुमार, ओम प्रकाश, देवेंद्र सिंह, संजीव कुमार, नीलम देवी, ममता देवी, नत्थू राम व सुख राम ने भाग लिया। इसी कड़ी में राजकीय प्राथमिक केंद्र पाठशाला स्वारघाट की स्कूल प्रबंधन समिति के सदस्यों और अध्यापकों ने स्वारघाट के नजदीकी गांव दभेटा का दौरा किया तथा उन्होंने लोगों को अपने बच्चों को सरकारी स्कूलों में पढ़ाने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर स्कूल के केंद्र मुख्य शिक्षक रणजीत सिंह ठाकुर, स्कूल प्रबंधन समिति की अध्यक्ष राज कुमारी, नत्थूराम ठाकुर, अध्यापिका सुषमा देवी, सुनीता, स्नेहलता, अंजना देवी व अर्चना देवी ने गांव में लोगों को सरकारी स्कूलों में अपने बच्चों का प्रवेश करवाने के लिए प्रोत्साहित किया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App