हमीरपुर मेडिकल कालेज : ओल्ड बर्न यूनिट में लैब शिफ्ट

हमीरपुर  – मेडिकल कालेज हमीरपुर को लेकर क्षेत्रीय अस्पताल में उथल-पुथल का दौर लगातार जारी है। अस्पताल की लैबोरेटरी व फिजियोथैरेपी यूनिट को बेसमेंट से शिफ्ट करने का कार्य शुरू हो गया है। गुरुवार को अस्पताल प्रशासन ने ओल्ड बर्न यूनिट को खाली करने का काम शुरू किया है। ओल्ड बर्न यूनिट को ड्रग स्टोर में तबदील किया गया था, जिसमें रखे गए सभी मैटीरियल को डेंटल विंग के स्टोर में शिफ्ट किया जा रहा है। क्षेत्रीय अस्पताल की मेडिकल सुपरिंटेंडेंट डा. अर्चना सोनी ने इसकी पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि आगामी एक दो दिनों में बर्न यूनिट को खाली कर लैबोरेटरी व फिजियोथेरेपी यूनिट को शिफ्ट कर दिया जाएगा व इसके लिए युद्धस्तर पर कार्य किया जा रहा है। विभाग को आए फरमानों के  तहत लैबोरेटरी व फिजियोथैरेपी यूनिट को पूरी तरह से रेनोवेट किया जाएगा। इसके उपरांत इस स्थान पर मेडिकल कालेज के लिए लैब व फिजियोथैरेपी यूनिट का नए सिरे से निर्माण किया जाएगा। इसी कड़ी के तहत क्षेत्रीय अस्पताल की लैब को शिफ्ट किया जा रहा है। बहरहाल अस्पताल की लैबोरेटरी व फिजियोथेरेपी यूनिट का नए सिरे से निर्माण का मरीजों को काफी लाभ मिलेगा। लैब बड़ी होने के साथ-साथ आधुनिक उपकरणों से लैस होगी। इसके अलावा दूसरे स्टोरों को शिफ्ट करने के लिए स्वास्थ्य विभाग अग्निशमन केंद्र के समीप बनी शिक्षा बोर्ड की बिल्डिंग को हायर करने जा रहा है। विभाग शिक्षा विभाग के साथ औपचारिकताएं पूरी करने के प्रयास में जुट गया है। इस भवन के विभाग के नाम होने पर जिला अस्पताल के कुछ  स्टोरों सहित कुछ अधिकारियों के आफिस भी शिफ्ट होंगे।