हर पेशे में है रूढि़वाद

By: Mar 20th, 2017 12:07 am

हर पेशे में है रूढि़वादसिने जगत की जानी-मानी अभिनेत्री दीया मिर्जा का कहना है कि रूढि़वादी विचारधारा फिल्म इंडस्ट्री में ही नहीं, बल्कि सभी पेशों में मौजूद है। दीया ने कहा कि फिल्म इंडस्ट्री ही नहीं हर पेशे और व्यवसाय में रूढि़वाद मौजूद है, जहां लोग एक ही ढर्रे पर चल रहे हैं। जब मैं फिल्म उद्योग का हिस्सा बनी तो लोगों का मानना था कि अच्छे परिवार की लड़कियों को फिल्मों में काम नहीं करना चाहिए। भले ही लोग कलाकारों पर प्यार बरसाते हैं, लेकिन जब उनके परिवार से कोई कलाकार बनना चाहता है तो वह पागल हो जाते हैं और अभिनय का पेशा सही नहीं मानते। इसी तरह की रूढि़वादी विचारधारा हर पेशे में मौजूद है। चाहे महिलाएं कितना भी पढ़ी लिखी हों, उन्हें अभिशाप माना जाता है। लोगों को लगता है कि पति न होने के कारण वह घर नहीं चला सकतीं। इस तरह की सोच को खत्म करने की आवश्यकता है। हमें इस पर बातचीत करनी चाहिए। इसका समाधान सिर्फ पैसा है, यदि महिला वित्तीय रूप से आत्मनिर्भर हैं तो वह स्थिति को आसानी से संभाल सकती हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App