हाई-वे से शिफ्ट ठेके को गांव में खोलने का विरोध

By: Mar 31st, 2017 12:05 am

नगरोटा सूरियां  –  लजं के साथ लगती डडोली पंचायत में स्टेट हाई-वे के ठेके को चंदुआ गांव में शिफ्ट किया जा रहा है। साथ ही ठाकुरद्वारा पंचायत के ठेके को हार जुगाला में खोला जा रहा था जिसको लेकर लोगों ने पंचायत प्रधान व अन्य प्रतिनिधियों को मौके पर ग्रामीण को ठेके के लिए जमीन न देने के आदेश दिए।  इस मौके पर पंचायत प्रधान बलजीत कौर व काफी मात्रा में लोग उपस्थित रहे। वहीं,  स्थानीय महिलाएं भी ठेके के विरोध में उतर आई हैं। स्थानीय लोगों में सोमा देवी, कृष्णा देवी, कमलेश कुमारी, श्रेष्टा देवी, सुमन देवी, रमा देवी, शास्त्री देवी, सुमगला देवी, रजनी देवी, पयुंगला देवी, अनिता कुमारी, रक्षा कुमारी, मलकां देवी, सुदेश कुमारी, विना देवी, कमलेश कुमारी, आशा देवी, रूमला देवी, सविता देवी, रामप्यारी, सुषमा देवी, शोभा देवी, सुखराम, सोहन सिंह, निर्लम सिंह, किशोरी लाल, चतर सिंह, धर्म चंद, सोम राज, रक्षपाल सिंह, मेहर सिंह, जोगिंद्र सिंह व सुरेंद्र सिंह का कहना है कि पहले तो यह ठेका कांगड़ा सर्किल का है व अब इसे देहरा सर्किल में कैसे खोला जा रहा है। लोगों ने बताया कि गांव के ही कुछ लोग अपने स्वार्थ के लिए गांवों के माध्यम में ठेके खुलवा रहे हैं, ताकि मोटे किराए के साथ-साथ अपना शराब पिलाने का धंधा भी कर सकें । अगर प्रशासन ने ठेका यहां से नहीं हटाया, तो देहरा में एसडीएम आफिस का घेराव किया जाएगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App