हिमाचल में इस बार 80 नए परीक्षा केंद्र

धर्मशाला    —  हिमाचल प्रदेश के करीब साढ़े तीन लाख छात्र-छात्राओं की वार्षिक परीक्षाएं तीन व चार मार्च से शुरू हो जाएंगी। शिक्षा विभाग व स्कूल शिक्षा बोर्ड ने प्रदेश भर के 1846 स्कूलों में परीक्षा केंद्र बनाकर तैयारियां पूरी कर ली हैं। इस बार परीक्षा केंद्रों की संख्या में बड़ा इजाफा करते हुए शिक्षा बोर्ड ने इनकी संख्या 1766 से बढ़ाकर 1846 कर दी है। इस बार करीब 80 नए परीक्षा केंद्र स्थापित किए हैं, ताकि छात्रों को बेहतर सुविधाएं मिल सकें। तीन मार्च को जमा दो और चार मार्च को दसवीं की परीक्षाएं शुरू हो रही हैं। छात्रों, शिक्षकों एवं अभिभावकों के अलावा, शिक्षा बोर्ड व शिक्षा विभाग इन दिनों इस बड़े वार्षिक आयोजन को सफल बनाने के लिए दिन-रात मशक्कत कर रहे हैं। पहली बार बोर्ड परीक्षाओं में करीब पांच तरह के फ्लाइंग दस्तों के अलावा सीसीटीवी कैमरे भी परीक्षा केंद्रों में पहरा देंगे। नकल पर नकेल कसने के लिए एसडीएम, बोर्ड फ्लाइंग, शिक्षा विभाग की फ्लाइंग व डिप्टी डायरेक्टर फ्लाइंग नजर रखेगी। प्रदेश भर में शरू हो रही बोर्ड की परीक्षाओं में पारदर्शिता लाने और नकल को कंट्रोल करने के लिए शिक्षा विभाग भी पूरी तरह से अलर्ट होकर कार्य करते हुए शिक्षा विभाग जिला स्तर पर फ्लाइंग टीमों का गठन कर रहा है। स्क्वायड के लिए गठित की गई टीम का टाइम टेबल व ड्यूटी टाइम निर्धारण नहीं होगा। मार्ग में भी टीमों के रूट में एकदम फेरबदल किया जाएगा। जिलावार निर्धारित किए गए परीक्षा केंद्रों के आधार पर फ्लाइंग टीमें बनाई गई हैं। इन टीमों में शामिल किए गए कुल सदस्यों में से दो-से तीन सदस्यों का जाल पूरे जिलों में बिछाया जाएगा। होम स्टेशन को छोड़ कर दूसरे स्थानों में टीमों की ड्यूटी लगाई जाएगी। इसके अलावा एसडीएम के अंडर गठित की गई टीमें भी परीक्षा केंद्रों पर विशेष नजर रखेंगी। प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड अधिकारियों का कहना है कि नकल को रोकने और परीक्षाओं को बेहतर ढंग से करवाने के लिए बोर्ड ने अधिक से अधिक सुविधाएं मुहैया करवाने को विशेष योजना बनाई है। संवेदनशीन परीक्षा केंद्रों में सीसीटीवी कैमरों की व्यवस्था के अलावा फ्लाइंग स्क्वायड को अलर्ट किया गया है। जिन निजी स्कूलों में छात्र संख्या अधिक है और परीक्षा केंद्र बनाने के मानकों पर खरे उतरे हैं, केवल वही परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, जिससे परीक्षा की गरिमा बनी रहेगी। प्रश्न पत्र व आंसर शीटें लाने और ले जाने के लिए भी इस बार अलग से व्यवस्था करते हुए गोपनीयता का विशेष ध्यान रखा गया है।