हिमालयन ग्रुप में छात्रों को सिखाए एचआर के गुर

नाहन— हिमालयन ग्रुप ऑफ प्रोफेशनल इंस्टीच्यूट कालाअंब में एक दिवसीय एचआर कोलक्लेव का आयोजन किया गया। वर्क प्लेस 2025 विषय पर आयोजित एचआर कोलक्लेव में 27 कंपनियों के एचआर ने भाग लिया। संस्थान के चेयरमैन रजनीश बंसल द्वारा एक दिवसीय कोलक्लेव कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर उन्‍होंने कहा कि हिमालयन गु्रप द्वारा विभिन्न कंपनियों के साथ मिलकर कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं। उन्‍होंने कहा कि यह कार्यक्रम दो भागों में विभाजित किया गया था। प्रथम चरण में संस्थान के विद्यार्थियों द्वारा तैयार किए गए पेपर की प्रस्तुति दी गई। इसमें एमबीए के अक्षय, दिनेश, पूजा, अंकित, अश्वीन, रजत, नरेंद्र, इंदु, हरविंद्र व रोहित इत्यादि छात्रों ने भाग लिया। दूसरे चरण में विभिन्न कंपनियों से आए एचआर ने गु्रप चर्चा की। कंपनियों के एचआर का कहना है कि आने वाले समय में 2025 तक देश में एचआर के क्षेत्र में भारी बदलाव होने वाला है। उन्‍होंने कहा कि एचआर एक ऐसा क्षेत्र है जिसमें भविष्य में भारी नियुक्तियां होनी है। उन्‍होंने विद्यार्थियों द्वारा तैयार किए गए प्रश्नों का कुशलता से उत्तर दिया। इस एक दिवसीय कोलक्लेव में व्यवसायिक योजना, नेतृत्व के गुण व अपनी क्षमता को बढ़ाना इत्यादि विषयों पर बल दिया। इस अवसर पर हिमालयन गु्रप के वाईएस चेयरमैन विकास बंसल, डायरेक्टर जनरल प्रो. एसके गर्ग व मैनेजमैंट के निदेशक प्रो. डा. गीताजंलि भटनागर आदि उपस्थित थे।