हुडको से लोन लेगी नप

मंडी —  नगर परिषद मंडी अब शहर में बडे़ विकास कार्यों के लिए हाउसिंग एंड अर्बन डिवेलपमेंट कारपोरेशन (हुडको)से ऋण लेकर बडे़ प्रोजेक्ट तैयार करेगी। हुडको के साथ मिल कर नगर परिषद हाउसिंग कालोनी का भी निर्माण करेगी। नगर परिषद की बैठक में इस बारे में निर्णय लिया गया है। बडे़ विकास कार्यों को हुडको के माध्यम से फाइनांस करवाया जाएगा। यह जानकारी नगर परिषद अध्यक्ष नीलम शर्मा ने दी। उन्होंने बताया कि सकोढी खड्ड पर स्लैब डालकर वहां पर स्थायी रूप से रेहड़ी मार्केट बनाना, छिपणु में नगर परिषद की साढे़ 17 बीघा जमीन पर हाउसिंग कालोनी का निर्माण करना, पड्डल में निर्माणाधीन रैन बसेरा के साथ सामुदायिक हाल, वैंक्वेट हाल, गेस्ट रूम व पार्किंग निर्माण करना, कोर्ट कांप्लैक्स में पार्किंग का निर्माण करना, सेरी मार्केट में दो मंजिल पार्किंग तथा तीन मंजिल कामर्शियल भवन बनाना इन प्रोजेक्टों में शामिल है। करोड़ों रुपए के इन विकास कार्याें के लिए हुडको से नगर परिषद ऋण लेगी। इसके बाद नगर परिषद के लिए स्थायी आमदनी के स्रोत और बढे़ंगे। नप अध्यक्ष ने बताया कि हाल ही में हुडको के साथ हुई नगर परिषद की बैठक में विकास योजनाओं पर विस्तृत चर्चा के बाद यह निर्णय लिया है। उन्होंने कहा कि हुडको के पदाधिकारियों ने नगर परिषद से बडे़ विकास कार्यों के बारे में प्रस्ताव मांगा है, ताकि उन्हें स्वीकृति दिलवाई जा सके। इसके बाद अब नगर परिषद जनहित में त्वरित कार्रवाई करते हुए इन प्रोजेक्टों की प्रस्तावना तैयार कर रही है। बैठक में लोअर सुहड़ा वार्ड में सकोढी खड्ड पर स्थित प्राचीन फुटब्रिज की जगह जीप योग्य पुल बनाने का भी निर्णय लिया गया, ताकि मुख्य बाजार में ट्रैफि क का दबाव कम हो सके। बैठक में पुलिस लाईन कार्यालय को बदलने तथा यहां पर बहुउद्देश्यीय भवन व पार्किंग का निर्माण करने की प्रस्तावना भी तैयार की गई। इसके अतिरिक्त बैठक में विभिन्न विभागों से आए पत्रों पर भी विचार विमर्श किया गया तथा विभिन्न भवन निर्माण चित्र पास किए गए ।