होनहारों पर इनामों की बरसात

गोहर – डीएवी पब्लिक स्कूल गोहर में गुरुवार को वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। चच्योट के पूर्व विधायक एवं प्रदेश भूमि विकास बैंक के अध्यक्ष, स्कूल प्रबंधन समिति के अध्यक्ष पंडित शिवलाल ने कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। प्रधानाचार्य उपेंद्र शर्मा ने मुख्यातिथि को शाल, टोपी व स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। मुख्यातिथि ने कहा कि उन्होंने करीब तीन दशक पूर्व क्षेत्र के लोगों की मांग को देखते हुए गोहर में डीएवी पब्लिक स्कूल की स्थापना की गई। क्षेत्र के लोगों के अपार सहयोग तथा स्कूल में जुटाई गई आवश्यक सुविधाओं के चलते आज इस स्कूल में बच्चों की संख्या एक हजार के करीब हो चुकी है। इसके लिए स्कूल के प्रधानाचार्य उपेंद्र शर्मा व उनका स्टाफ   बधाई के पात्र है। उन्होंने गत शैक्षणिक सत्र के दौरान बेहतर प्रदर्शन करने वाले बच्चों को सम्मानित करते हुए उन्हें बधाई दी। उन्होंने प्रधानाचार्य से कहा कि वे बदलते परिवेश को लेकर इस शैक्षणिक संस्थान में बच्चों को और अधिक सुविधाएं मुहैया करवाने का प्रयास करें। इस अवसर पर छात्राओं द्वारा वंदेमातरम्, गणपति वंदना, स्वागत गीत प्रस्तुत किए गए। इस दौरान फैंसी ड्रेस, ग्रुप डांस, वोकल डांस, सोलो डांस, योगा, रासलीला, डंबल डांस, मार्शल आर्ट्स व गिद्दा भी प्रस्तुत किया गया। बच्चों की प्रस्तुतियों का पंडाल में मौजूद दर्शकों की भीड़ ने तालियों की गिड़गिड़ाहट के साथ हौंसला बढ़ाया।