होली के दिन दिल खिल जाते हैं रंगों में रंग मिल जाते हैं

होली रंगों का त्योहार है और दिन भर लोग रंगों में मस्त रहते हैं। शाम को भी रंगीला दिखने के लिए अब गुजराती परिधानों का कल्चर बढ़ने लगा है। होली पर पारंपरिक सफेद कुर्ती के साथ जींस पहनना अच्छा विकल्प है। आप चाहें तो ब्लू जींस के साथ सफेद टॉप भी कैरी कर सकती हैं। जहां तक हो सके ऐसे टॉप चुनें, जो पारदर्शी न हों और थोड़ा ढीला हो। टाइट टॉप तो ऐसे मौके पर बिलकुल न पहनें। खासकर तब जब आप सामूहिक रूप से होली खेलने जा रही हैं। आप चाहें तो टी-शर्ट और शार्ट्स पहन कर दोस्त, परिवार और रिश्तेदार के साथ होली मना सकती हैं। शार्ट्स और टी-शर्ट बेहद आरामदायक और फैशनेबल हैं। इस मौसम में यह बेहद ट्रेंडी ड्रेस है। मगर होली पर किसी भी तरह भी एक्सेस्रीज न पहनें। होली के रंग इन एक्सेस्रीज को खराब कर सकते हैं। आप पारंपरिक सलवार-कमीज पहन कर बिलकुल एक्ट्रेस रेखा की तरह फील कर सकती हैं। यह ड्रेस आज कई डिजाइनों में मिलती है। डिजाइन को लेकर यह ध्यान रखें कि यह बिलकुल मॉर्डन ट्रेंड का हो। यह ड्रेस होली का मूड बना देगी। यह बेहतरीन विकल्प है। सलवार कमीज में खेली गई होली इसलिए यादगार बना देगी क्योंकि आप इस दिन खुल कर धमा-चौकड़ी मचा सकती हैं और रंग डालने वाले पर जवाब देने में तब कपड़े आड़े नहीं आएंगे। मगर ड्रेस कोई भी हो बस शरीर के साथ चिपकने वाला न हो।  लड़के तो कुछ भी डाल सकते हैं। पर सफेद रंग का कुर्ता और जींस उनके ऊपर भी अच्छी लगेगी।  सफेद रंग का कुर्ता पायजामा भी लड़कों के ऊपर अच्छा लगता है।