होली पर हुड़दंग, तो जब्त होगी बाइक

धर्मशाला – होली के रंग में दोपहिया वाहन को लेकर सड़कों पर हुड़दंग मचाने वाले युवकों पर पुलिस शिकंजा कसेगी। त्योहार की आड़ में सड़कों पर बिना हेल्मेट सड़कों पर तेज रफ्तार से वाहन दौड़ाने वाले ऐसे चालकों के वाहन जब्त किए जाएंगे। सड़कों पर यातायात नियमों की अवहेलना करने और खुद की व दूसरों की जान को खतरे में डालने वाले ऐसे चालकों पर कार्रवाई करने के लिए पुलिस की टीमें मुख्य स्थानों पर तैनात रहेंगी। जिला भर में संबंधित थाना-चौकी के कर्मी क्षेत्र में गश्त पर रहेंगे। इसके लिए पुलिस अधीक्षक कांगड़ा द्वारा सभी थाना-चौकी प्रभारियों को निर्देश जारी कर दिए गए हैं। सोमवार को होली पर्व पर पुलिस भी सड़क सुरक्षा को लेकर विशेष योजना के तहत कार्य करेगी।  उधर, पुलिस अधीक्षक कांगड़ा संजीव गांधी ने बताया कि होली पर जिला भर में पुलिस ऐसे चालकों पर शिकंजा कसने को कार्रवाई अमल में लाएगी।