15 दिन में हटवाएं होर्डिंग्स

ऊना —  ऊना में हाई-वे किनारे सरकारी सपंत्तियों, पेड़ों आदि पर लगाए गए होर्डिंग्स, बोर्ड व पोस्टर हटाए जाएंगे। इसके लिए उपायुक्त ऊना विकास लाबरू ने संबंधित विभागीय अधिकारियों को सख्त हिदायतें देते हुए 15 दिन के भीतर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश जारी किए हैं। उन्होंने कहा कि जिला के सभी शहरी निकाय अपने-अपने क्षेत्र में विज्ञापन के लिए निर्धारित स्थान को जल्द अधिसूचित करें, ताकि इन्ही स्थानों पर विज्ञापन इत्यादि प्रदर्शित किए जा सकें। उपायुक्त प्रशासन में कार्यकुशलता को लेकर आयोजित बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। डीसी ने अवैध तौर पर सरकारी संपत्ति में पोस्टर, होर्डिंग्स, बोर्ड इत्यादि लगाने वालों के खिलाफ संबंधित क्षेत्र के एसडीएम को नियमानुसार कड़ी कार्रवाई अमल में लाने के निर्देश दिए। साथ ही मैहतपुर से इंदिरा स्टेडियम ऊना तक मुख्य मार्ग में पार्किंग को बेहतर बनाने, हाई-वे के किनारे सभी पेट्रोल पंप में शौचालय सुविधा सुनिश्चित करने को लेकर निर्देश दिए।

15 जून से चलेगा भांग उखाड़ो अभियान

डीसी ने कहा कि ऊना में भांग को नष्ट करने के लिए आगामी 15 से 30 जून के दौरान विशेष अभियान चलाया जाएगा, जिसके माध्यम से समाज के विभिन्न वर्गों की समुचित सहभागिता से भांग के पौधों को बडे़ पैमाने पर नष्ट किया जाएगा।