25 हजार छात्र मांगेंगे अधिकार

शिमला  – शिमला में 30 मार्च को विशाल आक्रोश रैली में प्रदेश भर से 25 हजार छात्र भाग लेंगे। इस रैली के माध्यम से छात्र अपनी आवाज बुलंद करेंगे। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की विवि इकाई के अध्यक्ष अमित ठाकुर ने प्रदेश सरकार पर आरोप लगाया कि जब से सरकार सत्ता में आई है तब से लेकर सरकार और प्रशासन ने दमनकारी नीतियों को प्रदेश के छात्रों पर थोपा है। छात्रोें का आर्थिक शोषण किया है। प्रदेश के हर शिक्षण संस्थानों में भारी भरकम फीस में वृद्धि की है। प्रदेश के यूजी के छात्रों पर समेस्टर सिस्टम थोपा गया है जिसके अंदर हजारों खामियां हैं। छात्रों को उनके अधिकारों से अलग किया गया है। छात्रों की लड़ाई लड़ने वाले छात्रों के मंच को खत्म किया है। करोड़ों के लालच में आकर आधे अधूरे सिस्टम को छात्रों के ऊपर थोपकर लाखों छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया है। उन्होंने कहा कि विद्यार्थी परिषद इन सभी मुद्दों को लेकर आम छात्रों व बेरोजगार युवाओं के साथ प्रदेश सरकार के खिलाफ आक्रोश पैदा करेगी। विद्यार्थी परिषद विवि इकाई के कार्यकर्त्ताओं ने घर-घर जाकर आक्रोश रैली के लिए अभिभावकों से सहयोग की अपील की है। इकाई ने दीवार लेखन व पूरे प्रचार प्रसार से आम लोगों द्वारा इस रैली में सहयोग देने की बात कही है। विवि इकाई से एक हजार छात्र-छात्राएं इस रैली में भाग लेंगे और प्रदेश सरकार की भ्रष्ट सरकार के खिलाफ उग्र आंदोलन करेगी।