48 छात्रों के लिए हिस्ट्री बनी मिस्ट्री

By: Mar 8th, 2017 12:20 am

जमा दो की परीक्षा में फ्लाइंग स्क्वायड ने धरे चीटर, नकलचियों के यूएमसी बनाए

NEWSधर्मशाला— प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड धर्मशाला द्वारा जमा दो की इतिहास की परीक्षा आयोजित की गई। इतिहास की परीक्षा में प्रदेश भर में 48 के करीब मामले पकड़े जाने की सूचना बोर्ड को मिली है, जबकि प्रदेश के कई जिलों के परीक्षा केंद्रों से नकल के मामलों की सूचना बोर्ड कार्यालय में नहीं पहुंच पाई है। बोर्ड परीक्षाओं के चौथे दिन मंगलवार को जमा दो की इतिहास की परीक्षा करवाई गई। इसमें जिला कांगड़ा में सबसे अधिक नकल के 15 मामले पकड़े गए हैं। इसके अलावा सोलन में छह, चंबा में तीन, सिरमौर में पांच, कुल्लू में एक, ऊना में सात, बिलासपुर में चार, मंडी में सात नकल के मामले पकड़े गए हैं। उड़नदस्तों ने नकल करते हुए पकड़े गए छात्रों के यूएमसी बना दिए हैं।  स्कूल शिक्षा बोर्ड सचिव डा. मेजर विशाल शर्मा ने बताया कि मंगलवार को परीक्षा केंद्रों में अब तक 48 नकल के मामले पकड़े जाने की सूचना मिली है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में नकल रोकने के लिए बोर्ड द्वारा गठित स्पेशल उड़नदस्ते औचक निरीक्षण के लिए हर परीक्षा केंद्र में पहुंचेंगे।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App