600 फिल्में, बीस हजार गीत

जन्मदिवस विशेष

आकाशवाणी कोलकाता से करियर की शुरूआत करने वाली बालीवुड की सुप्रसिद्ध पार्श्व गायिका अलका याज्ञनिक अपने गानों से आज भी श्रोताओं के दिलों पर राज कर रही हैं। अलका याज्ञनिक का जन्म कोलकाता में 20 मार्च, 1965 को हुआ। अलका ने पार्श्व गायिका के रूप में अपने सिने करियर की शुरुआत 1979 में प्रदर्शित फिल्म ‘पायल की झंकार’ से की। 1981 में  फिल्म ‘लावारिस’ में अल्का को पार्श्व गायन का मौका मिला। अमिताभ बच्चन अभिनीत फिल्म में अलका ने ‘मेरे अंगने में तुम्हारा क्या काम है’ गीत गाया। 1989 में अलका ने फिल्म ‘कयामत से कयामत तक’ के लिए उदित नारायण के साथ ‘ऐ मेरे हमसफर, अकेले हैं तो क्या गम है और गजब का है दिन सोचो जरा’ जैसे सुपरहिट युगल गीत गाए, जो काफी लोकप्रिय हुए। अलक को अब तक सात बार फिल्म फेयर पुरस्कार से सम्मानित की जा चुकी हैं। अलका याज्ञनिक 600 फिल्मों सहित कुल 20000 गीत गा चुकी हैं।