680 मिलियन यूनिट बिजली तैयार

भुंतर — पार्वती पावर स्टेशन-तीन की टरबाइनें चरम पर घूमकर बिजली उत्पादन में नया रिकार्ड कायम करने लगी हैं। पावर स्टेशन ने एक साल में लक्ष्य से अधिक बिजली का उत्पादन कर रिकार्ड बनाया है और इसके लिए निगम ने पावर स्टेशन को शाबाशी दी है। निगम के निदेशक मंडल ने यहां पावर स्टेशन के अधिकारियों को सम्मानित किया तो साथ ही इस रिकार्ड का बनाए रखने का आह्वान भी किया। परियोजना अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार पावर स्टेशन में करीब 680 मिलियन यूनिट बिजली इस साल तैयार की। यह उत्पादन पावर स्टेशन के लिए तय लक्ष्य से काफी अधिक आंका गया है। लिहाजा, इसके लिए पावर स्टेशन की वाहवाही हुई है। अधिकारियों के अनुसार उत्पादन क्षमता से अधिक बिजली तैयार करने के लिए पार्वती-तीन को प्लांट एविलिटी फैक्टर के तहत बेहतर रेटिंग मिली है। बुधवार को निगम के निदेशक बीके रत्न ने परियोजना के महाप्रबंधक और अन्य अधिकारियों के प्रयासों को सराहा तो साथ ही अन्य दिशा-निर्देश भी भविष्य के लिए जारी किए। बता दें कि इन दिनों पार्वती-दो की यूनिट में बिजली उत्पादन करने के लिए एनएचपीसी के निदेशकों की टीमें लगातार घाटी में दस्तक दे रही हैं और इस कड़ी में कार्यपालक निदेशक वीके रत्न अपनी टीम के साथ यहां पहुंचे हैं। अप्रैल में उक्त यूनिट से भी बिजली तैयार करने का लक्ष्य रखा गया है। इस दौरान पार्वती परियोजना के विभिन्न अधिकारियों ने भी विस्तृत रिपोर्ट उन्हें सौंपी। बहरहाल, पार्वती पावर स्टेशन तीन बिजली उत्पादन में नया रिकार्ड कायम करने लगा है।