कैरियर रिसोर्स
हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग
हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा निम्न पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं।
पद – रेंज फोरेस्ट आफिसर क्लास-2 .
शैक्षणिक योग्यता – मान्यता प्राप्त संस्थान से स्नातक व अन्य निर्धारित योेग्यताएं।
आयु सीमा – न्यूनतम 21 वर्ष और अधिकतम 31 वर्ष।
आवेदन की अंतिम तिथि – 11 अप्रैल, 2017.
आवेदन शुल्क – हिमाचल प्रदेश के एससी/एसटी/ओबीसी वर्ग के लिए 100 रुपए, सामान्य वर्ग 400 रुपए एवं हिमाचल प्रदेश के पूर्व कर्मचारी निशुल्क आवेदन कर सकते हैं।
आवेदन प्रक्रिया – इच्छुक उम्मीदवार संबंधित वेबसाइट से क्लिक करके ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया पूरी करें। आवेदक आगे की चयन प्रक्रिया के लिए आवेदन पत्र का प्रिंटआउट सुरक्षित रख लें।
वेबसाइट देखें – www.hp.gov.in/hppsc
हिमाचल प्रदेश प्रशासन
हिमाचल प्रदेश प्रशासन में निम्न पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं।
पद – वेल्डर।
शैक्षणिक योग्यता – मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं परीक्षा उत्तीर्ण व अन्य शारीरिक योग्यताएं।
आयु सीमा – न्यूनतम 18 वर्ष व अधिकतम 23 वर्ष।
साक्षात्कार की तिथि – 15 अप्रैल, 2017.
आवेदन शुल्क- अनारक्षित वर्ग के लिए 150 रुपए और आरक्षित वर्ग के लिए 40 रुपए निर्धारित।
आवेदन प्रक्रिया- इच्छुक उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप में आवेदन पत्र को पूरा भर कर सभी शैक्षणिक प्रमाण पत्रों और वांछित दस्तावेजों के साथ निर्धारित पते पर अंतिम तिथि से पहले भेजें।
वेबसाइट देखें – www.admis.hp.nic
केनरा बैंक
केनरा बैंक द्वारा निम्न पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं।
पद – मैनेजर, साइबर फोरेंसिक एनालिस्ट, बिजनेस एनालिस्ट। शैक्षणिक योग्यता – पदों के अनुसार अलग-अलग निर्धारित।
आयु सीमा – अधिकतम आयु 30/35/40 वर्ष निर्धारित (1 मार्च, 2017 के अनुसार)
आवेदन की अंतिम तिथि – 5 अप्रैल, 2017.
आवेदन शुल्क- एससी/एसटी/पीएच के लिए 100 रुपए और अन्य वर्ग के लिए 600 रुपए।
आवेदन प्रक्रिया- इन पदों पर उम्मीदवार ऑनलाइन और ऑफलाइन आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन संबंधित वेबसाइट पर क्लिक कर के किए जा सकते हैं। कुछ पदों पर ऑफलाइन आवेदन मान्य होंगे। उन पदों पर आवेदन निर्धारित प्रारूप में समस्त दस्तावेजों के साथ अंतिम तिथि से पहले करना होगा।
वेबसाइट देखें – www.canrabank.com
बैंक ऑफ इंडिया
बैंक ऑफ इंडिया में निम्न पदों के लिए आवेदन आमंत्रित हैं।
पद – आफिस असिस्टेंट, परिचारक।
शैक्षणिक योग्यता – आफिस असिस्टेंट के लिए बीएसडब्ल्यू/बीए/बी कॉम के साथ कम्प्यूटर का ज्ञान व परिचारक के लिए मान्यता प्राप्त संस्थान से 10वीं पास होना अनिवार्य है।
आयु सीमा – बैंक ऑफ इंडिया के नियमानुसार।
आवेदन की अंतिम तिथि – 7 अप्रैल, 2017.
आवेदन प्रक्रिया- इच्छुक उम्मीदवार वेबसाइट से आवेदन पत्र को डाउनलोड कर भरें। भरे हुए आवेदन पत्र को संबंधित सभी दस्तावेजों के साथ अंतिम तिथि तक निर्धारित पते पर भेजें।
आवेदन का पता – बैंक ऑफ इंडिया, जोनल आफिस, प्रधान टावर,तृतीय तल, एमजी रोड, ओवर ब्रिज के पास, रांची, झारखंड।
वेबसाइट देखें – www.bankofindia.co.in
पोस्टल डिपार्टमेंट
पोस्टल डिपार्टमेंट में निम्न पदों के लिए आवेदन आमंत्रित हैं।
पद – ग्राम डाक सेवक।
रिक्तियां- 1000
शैक्षणिक योग्यता – मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं परीक्षा पास।
आवेदन की अंतिम तिथि – 26 अप्रैल, 2017.
वेबसाइट देखें – www.indiapost.gov.in
Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also, Download our Android App or iOS App