छठी से 10वीं तक को नहीं पढ़ाएंगे
हमीरपुर में स्नातकोत्तर अध्यापक संघ ने बुलंद की आवाज
हमीरपुर – पीजीटी अध्यापक छठी से दसवीं कक्षा तक नहीं पढ़ाएंगे, क्योंकि पीजीटी अध्यापकों को प्रवक्ता के समतुल्य माना जाता है और प्रवक्ता भी केवल जमा एक और जमा दो कक्षाओं को ही पढ़ाते हैं। यह बात प्रदेश स्नातकोत्तर अध्यापक संघ ने कही है। सोमवार को प्रदेश स्नातकोत्तर अध्यापक संघ की संघ की आम सभा का आयोजन जमा दो स्कूल बाल हमीरपुर में किया गया। बैठक में सभी पदाधिकारियों ने सर्वसहमति से विभाग एवं सरकार के समक्ष पीजीटी अध्यापकों की वरिष्ठता सूची अलग से तथा जल्दी जारी करने की मांग उठाई। इसके अलावा मांग की गई कि संख्या के आधार पर कम से कम 60 फीसदी प्रधानाचार्य पदोन्नति का अवसर पीजीटी अध्यापकों को प्रदान किया जाए एवं पीजीटी पदनाम के साथ कोई छेड़छाड़ न हो। पीजीटी अध्यापकों को पदोन्नति व नियुक्ति के समय से ही 5400 ग्रेड-पे प्रदान किया। जिन स्कूलों में प्रधानाचार्य के पद रिक्त हैं, वहां पीजीटी को बिना शर्त आहरण एवं वितरण शक्तियां प्रदान की जाएं।
चितरंजन काल्टा को अध्यक्ष का ओहदा
आम सभा के दौरान राज्य कार्यकारिणी का सर्वसम्मति से चुनाव किया गया। इस दौरान राजकीय उच्च पाठशाला बराड़ा हमीरपुर के संजीव चोपड़ा को चुनाव पर्यवेक्षक के रूप में उपस्थित रहे। चुनावों में सीनियर सेकेंडरी रामनगर (कोटखाई) के चितरंजन काल्टा को अध्यक्ष, सरकाघाट के कर्मचंद ठाकुर को वरिष्ठ उपप्रधान, सायरी स्कूल (सोलन) के मनीष शर्मा को वरिष्ठ उपप्रधान, अमरोह (हमीरपुर) के देशराज कटवाल को महासचिव, जमा दो स्कूल सोलन के देवेंद्र शर्मा को संरक्षक, छाबशा के रामलाल को वित्त सचिव, सायरी के मोहन शर्मा को मुख्य प्रेस सचिव के पद पर चुना गया। बैठक में 11 जिलों के प्रधान एवं महासचिव व राज्य प्रतिनिधियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।
Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also, Download our Android App or iOS App