नगरोटा में कल धन्यवाद रैली, भाजपा ने घेरे जीएस बाली
परिवहन मंत्री करेंगे आयोजन, मुख्यमंत्री करेंगे शिरकत
शिमला — परिवहन मंत्री जीएस बाली कांगड़ा के नगरोटा में 12 अप्रैल को धन्यवाद सम्मान रैली का आयोजन करेंगे। इस रैली में प्रदेश के विभिन्न जिलों से युवाओं के आने की उम्मीद है और रैली मैदान में 18 से 20 हजार कुर्सियां लगाई गई हैं। जीएस बाली ने कहा है कि इसके लिए मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह को आमंत्रित किया गया है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सुखविंद्र सुक्खू के अलावा पार्टी हाई कमान को भी न्योता दिया गया है। अब सरकार ने भत्ता देने का फैसला किया है तो अब इसका नाम धन्यवाद सम्मान रैली रखा गया है। श्री बाली ने बेराजगारी भत्ता देने के लिए मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह, कांग्रेस पार्टी व हाइकमान का आभार जताया है। उन्होंने कहा कि इस भत्ते के लिए सरकार ने 150 करोड़ का प्रावधान किया है, राज्य में करीब दो लाख पात्र युवा इसके दायरे में आएंगे। श्री बाली ने कहा है कि युवाओं को रोजगार उपलब्ध करवाने के लिए शिक्षा प्रणाली में भी बदलाव की जरूरत है। मार्केट में जिन कौशलों की मांग है, उनका प्रशिक्षण दिया जाना चाहिए।
सेमिनार में एक्सपर्ट देंगे टिप्स
जीएस बाली ने कहा कि रैली में रोजगार एक्सपर्ट आएंगे, जो कि बेरोजगारों को रोजगार के विभिन्न विकल्पों की जानकारी देंगे। उन्होंने कहा कि इसके बाद भी युवाओं के लिए कालेजों व अन्य शिक्षण संस्थानों में सेमिनारों का आयोजन किया जाएगा।
मंत्री के खिलाफ प्रदेश सरकार को सौंपा दो पन्नों का आरोप पत्र
नगरोटा बगवां — नगरोटा मंडल भाजपा ने अपने लीगल सैल के संयोजक एडवोकेट राजेंद्र चौधरी के माध्यम से प्रदेश सरकार को दो पन्नों का आरोप पत्र भेज कर स्थानीय विधायक एवं परिवहन मंत्री के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की है। सोमवार को मंडल भाजपा के कई पदाधिकारियों ने स्थानीय तहसील परिसर में भाषणबाजी के बाद तहसीलदार नरेश शर्मा के माध्यम से सरकार को आरोप पत्र सौंपा। भाजपा ने अपने आरोप पत्र में परिवहन मंत्री पर भू-माफिया, नशा माफिया, कंडक्टर भर्ती घोटाला, महिलाओं के अपमान का आरोप, विकास तथा अन्य कई भ्रष्टाचार के आरोप लगा कर जांच की मांग उठाई है। भाजपा ने मंत्री पर गैर कृषक होते हुए फर्जी प्रमाण पत्र पर धारा 118 का उल्लंघन कर बेनामी भू-संपत्ति अर्जित करने तथा नशे के अवैध कारोबार में सीधा हाथ होने का आरोप लगाया है। उधर, मंडल अध्यक्ष डा. नरेश बरमानी ने कहा कि 12 अप्रैल की प्रस्तावित रैली मंत्री ने सारा प्रशासन रैली की सफलता में झोंक दिया है। इस अवसर पर पूर्व विधायक राम चंद भाटिया, मंगल देव चौधरी, कुलदीप शर्मा, बलराम पूरी, अमित शर्मा, बिहारी लाल खट्टा, राजिंद्र मल्होत्रा, अश्वनी व ब्रह्मा नंद आदि मौजूद रहे।
Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also, Download our Android App or iOS App