बाबा के चढ़ावे को लगी नजर

By: Apr 19th, 2017 12:01 am

दियोसिद्ध – उत्तरी भारत के प्रसिद्ध सिद्ध पीठ बाबा बालक नाथ के चढ़ावे को नजर लग गई है। इस बार बकरों से लेकर नकदी तक हर तरफ चढ़ावे में भारी गिरावट दर्ज हुई है। यह पहला मौका है कि पौणाहारी का चढ़ावा दस लाख कम हुआ है। इतना ही नहीं, बलि प्रथा के बाद बकरों के चढ़ावे में हुई वृद्धि का आंकड़ा भी तेजी से नीचे गिरा है। पिछले दो दशकों से पौणाहारी के चढ़ावे में पहली बार भारी मात्रा में गिरावट आई है। इस बार चढ़ावे में करीब 10 लाख रुपए की कमी दर्ज की गई है। वहीं बकरों का चढ़ावा भी गत वर्ष के मुकाबले कम हुआ है। इस चढ़ावे में 19 बकरों की कमी पाई गई है। नीलामी में भी मंदिर प्रशासन को गत वर्ष के मुकाबले 21 हजार रुपए का कम राजस्व प्राप्त हुआ है। हालांकि पिछले वर्षों चढ़ावे में बढ़ोतरी दर्ज की जा रही थी। चैत्र मेले 14 मार्च से लेकर 13 अप्रैल तक आयोजित हुए। इनमें देश-विदेश से श्रद्धालुओं ने आकर बाबा बालकनाथ के दर्शन किए हैं। बताते चलें कि दियोटसिद्ध मंदिर में चैत्र मेले के दौरान दर्शनों के लिए पंजाब, हिमाचल, हरियाणा, दिल्ली व जम्मू-कश्मीर के अलावा देश-विदेश के श्रद्धालु यहां पहुंचे। मेले के दौरान श्रद्धालुओं द्वारा 1520 बकरे चढ़ाए गए हैं। न्यास प्रशासन को उक्त बकरों की नीलामी के दौरान 19 लाख 37 हजार 800 रुपए की राशि प्राप्त हुई है। सबसे अधिक बोली 10 हजार 500 रुपए की लगी है। वर्ष 2016 में श्रद्धालुओं ने चैत्र मास मेले मे 1539 बकरे चढ़ाए थे। न्यास प्रशासन को उसकी नीलामी से 19 लाख 58 हजार 300 रुपए की राशि प्राप्त हुई थी। गत वर्ष की तुलना इस वर्ष कम बकरे चढ़ाए गए हैं। न्यास प्रशासन द्वारा हर हफ्ते तीन दिन बकरों की नीलामी की गई। न्यास प्रशासन द्वारा विशेष बकरों को बजेरने के लिए रखा जाता है। वहीं चढ़ावे में भी पिछले साल के मुकाबले कमी हुई है। इस वर्ष चढ़ावे में नौ लाख 78 हजार 197 रुपए की कमी आई है। चैत्र मेले में श्रद्धालुओं द्वारा चार करोड़ 98 लाख 72 हजार 217 रुपए का चढ़ावा चढ़ाया गया। तीन करोड़ 24 लाख 62 हजार 378 रुपए का चढ़ावा बाबा की गुफा में चढ़ाया गया है तथा एक करोड़ 74 लाख नौ हजार 843 रुपए दान के रूप में मिले हैं। गत वर्ष 14 मार्च से 13 अप्रैल, 2016 तक श्रद्धालुओं द्वारा पांच करोड़ आठ लाख 50 हजार 414 रुपए का चढ़ावा गुफा में चढ़ाया गया था। इसके अतिरिक्त श्रद्धालुओं द्वारा चैत्र मास मेले के दौरान मंदिर में सोना 310 ग्राम 200 मिलीग्राम व 3.87 किलोग्राम 400 मिलीग्राम चांदी चढ़ी है। मंदिर अधिकारी ईश्वर दास ने बताया कि श्रद्धालुओं की सुरक्षा व सुविधा का मंदिर में विशेष ध्यान रखा गया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App or iOS App